लोहरदगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का रविवार को प्रसारण हुआ. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान लोहरदगा के कुडू प्रखंड के मसियातु गांव की एक झलक भी नजर आई. विषय था मसियातु गांव के बांस के कारीगरों द्वारा बांस से तैयार किए जाने वाले उत्पाद. एक झलक पाकर ही ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे. ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि अब उनके अच्छे दिन जरूर आएंगे. कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की गई थी. बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः PM Modi Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने कहा- मिशन चंद्रयान नए भारत की भावना का प्रतीक
बेहतर बाजार और सरकारी मदद की जगी उम्मीदः प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को लेकर लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड के मसियातु गांव में व्यापक तैयारी की गई थी. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर किया जा रहा था. कार्यक्रम देखने को लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं. वहां मौजूद ग्रामीण बांस के उत्पाद भी तैयार कर रहे थे. गांव का जिक्र प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में होने को लेकर ही उनमें काफी ज्यादा उत्साह था.
मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने चंद्रयान, महिला शक्ति, चीन में हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स, मेरी माटी मेरा देश अभियान, संस्कृत और देश के पर्यटन स्थलों की बात की. हालांकि मसियातु गांव को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा कोई चर्चा नहीं किए जाने की वजह से ग्रामीणों को थोड़ी निराशा हुई. फिर भी कार्यक्रम के दौरान मसियातु गांव की एक झलक दिखाए जाने को लेकर ही ग्रामीण काफी खुश हुए. ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें काफी अच्छा लग रहा है कि आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके गांव को दिखाया गया है. वह काफी मेहनत करते हैं और पीढ़ी दर पीढ़ी यही काम करते आ रहे हैं. उन्होंने प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है. कई प्रकार के उत्पाद वह तैयार करते हैं. यदि सरकार की ओर से पूंजी को लेकर मदद की जाए और उन्हें बेहतर बाजार मिले तो वह इस परंपरागत व्यवसाय को काफी आगे लेकर जा सकते हैं.
ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि अब सरकार उनके लिए कुछ ना कुछ जरूर करेगी. कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी काफी ज्यादा संख्या में मौजूद थे. प्रशासनिक अधिकारियों की भी मौजूदगी थी. सबसे अधिक उत्साह महिलाओं और युवाओं में दिखाई दे रहा था. युवाओं ने भी सरकार से मदद की उम्मीद जताई है. जिससे कि वह परंपरागत व्यवसाय को आगे ले जाने को लेकर इस व्यवसाय के साथ जुड़े रह सके.