लोहरदगाः जिले में एक छात्रा ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम कराया उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
आपसी विवाद में खाया जहर
लोहरदगा के कैरो थाना अंतर्गत खंडा गांव में छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद कैरो थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि कैरो थाना क्षेत्र के खंडा गांव निवासी रोपा उरांव की बेटी राधा कुमारी ने किसी बात को लेकर जहर खा लिया था. स्थिति खराब होने के बाद उसे अस्पताल ले जा रहे थे तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- महीनों बाद रांची पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, 14 दिनों तक रहेंगे होम क्वॉरेंटाइन
अस्पताल लाने से पहले गई जान
इसके बाद मामले की सूचना कैरो थाना पुलिस को हुई.इस घटना को लेकर परिजन कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.