लोहरदगा: पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में लोहरदगा जिले के कुड़ू पुलिस को विगत एक सप्ताह के दौरान दूसरी बार बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पीएलएफआई के चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी बम, चोरी की तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है. पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है.
ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहा था नक्सली, पूछने पर कर दी हत्या
बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे नक्सली: पीएलएफआई के ये चार नक्सली जिले में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन कुड़ू थाना की पुलिस ने चारों नक्सलियों को धर दबोचा है. गिरफ्तार नक्सलियों में रामप्रवेश सिंह, सुनील कुमार साहू, सोनू उरांव और प्रवीण शामिल है. यह सभी नक्सली पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे. हाल के दिनों में नक्सलियों ने कई घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की चिंता बढ़ा दी थी. इन नक्सलियों ने ना सिर्फ एक व्यवसायी की हत्या की, बल्कि एक व्यवसायी पर गोली चला कर उसे गंभीर रूप से घायल भी कर दिया था. इसके अलावा कुड़ू थाना क्षेत्र के मकांदू में स्थित क्रेशर में बम फोड़कर और पोस्टर चिपकाकर 6 लाख रुपए की रंगदारी मांगते हुए दहशत फैलाने की कोशिश भी की गई थी.
एक सप्ताह में पुलिस को दूसरी बड़ी सफलता: पुलिस नक्सलियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पिछले एक सप्ताह के दौरान पुलिस को यह दूसरी बड़ी सफलता मिली है. इससे पहले पुलिस ने दो बड़े नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जिनके पास से हथियार कारतूस और मोटरसाइकिल भी बरामद किये गये थे. ये सभी नक्सली पीएलएफआई के एरिया कमांडर कृष्णा गोप के लिए काम करते थे. क्षेत्र में पांव पसारने की कोशिश कर रहे पीएलएफआई संगठन को पुलिस की कार्रवाई से तगड़ा झटका लगा है.