लोहरदगाः जिले में पीएलएफआई के चार उग्रवादियों की गिरफ्तारी ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं. पीएलएफआई के चारों उग्रवादी पहले से ही पुलिस के राडार पर थे. इन लोगों पर हत्या सहित अन्य मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. जब पुलिस को पता चला कि उग्रवादी जिले के कुड़ू में पहुंचे हैं तो पुलिस हरकत में आ गई है.
पुलिस की ओर से उग्रवादियों से पूछताछ कर उनकी योजना के बारे में पता लगाने का प्रयास किया गया है. इस दौरान उग्रवादियों ने पुलिस को ऐसी बात बताई कि पुलिस के भी होश उड़े हुए हैं. इन उग्रवादियों के पास से तीन हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए.
भोजन के बाद करने वाले थे बड़ा कांड
एसपी प्रियंका मीना को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के चार उग्रवादी रांची-कुड़ू एनएच 75 में एक ढाबे पर खाना खा रहे हैं जिसके बाद एसपी प्रियंका मीना ने एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और जवानों की एक टीम गठित करते हुए छापेमारी करने का निर्देश दिया था. पुलिस की टीम ने जब ढाबा में छापा मारा तो वहां से पीएलएफआई के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया.
कई घटनाओं को दे चुके है अंजाम
जानकारी के मुताबिक आरोपियों में रांची जिले के मांडर निवासी सिराजुद्दीन अंसारी का पुत्र सोनू अंसारी, बेड़ो निवासी सोमरा उरांव का पुत्र विकास उरांव, नरकोपी निवासी भोला बैठा का पुत्र भरत बैठा और विशेश्वर चौबे का पुत्र प्रकाश चौबे शामिल हैं.
विकास पहले भी हत्या के मामले में वांछित रहा है. वहीं अन्य तीन उग्रवादियों पर लूटपाट सहित कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से एक 9 एमएम पिस्टल, 2 देसी कट्टे, सात कारतूस, 2 मोटरसाइकिल और 1 मोबाइल फोन बरामद किया है.
अब भी छापेमारी जारी
वहीं पूछताछ में उग्रवादियों ने पुलिस को बताया है कि डालटेनगंज में वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. इससे पहले लोहरदगा के कुड़ू में सभी ढाबा में खाना खा रहे थे तभी पुलिस वहां पर पहुंच गई.
हालांकि पुलिस इस बात का खुलासा नहीं कर रही है कि उग्रवादी किस घटना को अंजाम देना चाहते थे लेकिन पुलिस सूचना के आधार पर अब भी छापेमारी में जुटी हुई है.