लोहरदगा: रांची-लोहरदगा मुख्य अतिथि में चिरी पुल के पास लूट की घटना हुई थी. घटना के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. मंगलवार को सदर थाना पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लूट का सामान बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें: पति की मौत के सदमे में पत्नी में कर ली आत्महत्या, पहले भी की थी जान देने की कोशिश
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का हुआ था गठन
गुमला निवासी प्रभाकर कुमार साहू 16 मई को रांची से कुडू के रास्ते लोहरदगा होते हुए गुमला लौट रहे थे. इसी दौरान चिरी पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों ने प्रभाकर से मोटरसाइकिल, मोबाइल, कपड़ों से भरा बैग आदि लूट लिया था. इस घटना को लेकर लोहरदगा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी प्रियंका मीणा ने एक अनुसंधान टीम का गठन किया था, जिसमें थाना प्रभारी मंटू कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शशि शेखर, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार शर्मा और सशस्त्र बल को शामिल किया गया था. टीम ने मंगलवार को छापेमारी कर चार अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसमें रांची जिला के रातू निवासी जुल्फान खलीफा, कुडू ब्लॉक मैदान निवासी साहिल खलीफा, अब्बू शमा और अनामुल अंसारी शामिल है.