लोहरदगा: पूर्व लोकसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर दुखा भगत का शुक्रवार को निधन हो गया. दुखा भगत का रांची के रिम्स में इलाज चल रहा था. उन्होंने शुक्रवार को अंतिम सांस ली. दुखा भगत के निधन की खबर सुनकर जिले में शोक की लहर दौड़ गई है. विभिन्न संगठन के लोगों ने शोक व्यक्त किया है. प्रोफेसर दुखा भगत लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा में लॉकडाउन असरदार, बाजार में पसरा सन्नाटा
कई बीमारियों से भी थे पीड़ित
प्रोफेसर दुखा भगत किडनी सहित कई बीमारियों से पीड़ित थे. उनका पहले रांची के राज अस्पताल में इलाज किया गया था. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था. जांच में प्रोफेसर दुखा भगत में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. शुक्रवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. प्रोफेसर दुखा भगत काफी मृदुभाषी और मिलनसार प्रवृत्ति के व्यक्ति थे. उनके निधन पर भारतीय जनता पार्टी ने शोक व्यक्त किया है.