लोहरदगा: झारखंड में हाल के समय में नाबालिक और युवतियों के साथ हिंसा की बढ़ती घटनाओं को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर कड़ा प्रहार बोला है. लोहरदगा पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार ने असामाजिक तत्वों को बढ़ावा दिया है. जिसकी वजह से वर्तमान समय में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. बाबूलाल मरांडी भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोहरदगा आए हुए थे.
ये भी पढ़ें- किसके पैसे पर मौज मस्ती कर रही सरकार: दीपक प्रकाश
हेमंत सोरेन सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी लोहरदगा में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने के लिए आए हुए थे. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस तरह के हालात वर्तमान में नजर आ रहे हैं, वह अचानक से नहीं हुआ है, बल्कि राज्य सरकार ने इस तरह के मामलों को बढ़ावा देने का काम किया है. असामाजिक तत्व और अपराधिक तत्वों को सरकार ने संरक्षण देने का काम किया है. जिसकी वजह से उनका हौसला बढ़ा है और लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही है.
उन्होंने कहा है कि कोरोना के समय में ही जब हिंदपीढ़ी में बाहर के लोग पकड़े गए, तब सबको पता है कि उन्हें वहां से निकालने का काम किसने किया. जब असामाजिक तत्वों को बढ़ावा दिया जाएगा, तब ऐसे लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने को लेकर आगे आएंगे ही. उनका मनोबल बढ़ाने का काम राज्य सरकार ने किया है. बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली की वजह से महिला हिंसा की घटनाएं बढ़ी है.