लोहरदगाः झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय सोमवार को लोहरदगा पहुंचे. इस दौरान जिला परिषद भवन में भाजपा नेताओं ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया. जिला परिषद भवन में मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ छोटी सी बैठक भी की. जहां उन्होंने संगठन की मजबूती, चुनाव सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. इस दौरान मंत्री ने कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं.
जिले में बीजेपी ने कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां मंत्री सरयू राय भी शामिल हुए इस दौरान मंत्री सरयू राय ने सरकार के कामकाज और विपक्ष के बयानों समेत अन्य विषयों को लेकर कई अहम बातें कही है.
सरकार को दिए 100 में सौ अंक
मंत्री सरयू राय ने सरकार के कामकाज को लेकर कहा कि 5 साल के दौरान सरकार ने बेहतर ढंग से काम किया है. सरकार ने सभी क्षेत्रों में काम करके दिखाया है. राज्य सरकार के कामकाज को लेकर मंत्री ने सरकार को 100 में 100 नंबर देते हुए कहा कि सरकार ने बेहतर ढंग से सभी क्षेत्रों में काम किया है. ऐसे में सरकार पूरी तरह से सफल रही है. अब चुनाव का वक्त आ चुका है. किसी के बयान देने या कुछ भी कहने से कुछ होने वाला नहीं है.
जनता जानती है किसे वोट देना है
मंत्री ने कहा कि जनता को अच्छी तरह से पता है कि किसे वोट देना है और किसे नहीं. मंत्री ने विगत 5 सालों में भूख से सबसे अधिक मौतें झारखंड में होने के आरोप पर कहा कि बाबूलाल मरांडी को 1 महीने के बाद जनता के बीच जाना चाहिए और अपनी बातों को रखना चाहिए. जनता ही तय करेगी कि उन्हें वोट देगी या नहीं.
हेमंत सोरेन पर साधा निशाना
उन्होंने हेमंत सोरेन पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के हाल के समय में दिए गए बयानों सहित अन्य मुद्दों को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जो भी बातें कही है वह सार्वजनिक रूप से कहीं है. ऐसे में सरकार के पास निश्चित रूप से कुछ विषय तो होंगे ही, जिसके दम पर ऐसा कहा जा रहा है.