लोहरदगा : लोहरदगा के नगर भवन में जिले भर के मुखिया के साथ संवाद किया (Food Commission Team Interacted With Mukhiya) गया. इस अवसर पर राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी, सदस्य शबनम परवीन और आयोग के अन्य सदस्यों ने राज्य खाद्य आयोग की टीम ने लोहरदगा के नगर भवन में कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न पंचायतों से आए हुए मुखिया से बातचीत की. इस दौरान उन्हें राज्य खाद्य आयोग के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़ी जन वितरण योजना, मध्याह्न भोजन योजना, आंगनबाड़ी केंद्र, मातृ वंदना योजना से संबंधित जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें-पलामू दौरे पर झारखंड खाद्य आयोग की टीम, कहा- बेहतर काम करने वाले मुखिया होंगे पुरस्कृत
पंचायत प्रतिनिधियों को जिम्मेदारियों से कराया अवगतः मौजूद सभी मुखिया को बताया गया कि वो अपनी शिकायत कहां रख सकते हैं. मुखिया की जिम्मेदारी क्या है और वो दूसरे लोगों को भी कैसे जानकारी दे सकते हैं. यदि कोई शिकायत करनी हो तो कहां पर करें, यदि दूसरे लोगों को शिकायत करनी है तो वह कहां पर शिकायत कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य खाद्य आयोग का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है.
पंचायत प्रतिनिधियों को किया जागरूकः पंचायत चुनाव में चुनकर आए हुए जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकार की जानकारी देने (Rights of Panchayat Representatives) और दूसरे लोगों को भी जागरूक करने को लेकर राज्य खाद्य आयोग की टीम ने लोहरदगा में कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों को योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई और लोगों को जागरूक करने की बात कही गई.
योजना का लाभ नहीं मिलने पर करें शिकायतः कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही कहा गया कि यदि किसी को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो, वह कहां पर इसकी शिकायत कर सकते हैं.