लोहरदगा: जिले में सदर थाना क्षेत्र के जुरिया बड़काटोली गांव स्थित खलिहान में जमीन विवाद को लेकर 8 नवंबर को एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो शूटर सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में उपयोग किए गए हथियार भी बरामद किया है. पुलिस इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.
इसे भी पढ़ें:-लोहरदगा में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या
हत्या के लिए बुलाए गए थे शूटर
पुलिस ने जुरिया बड़का टोली निवासी बिरसा उरांव की पत्नी चरिया उरांव की हत्या में शामिल बिरसा के भतीजा विजेंद्र बाखला, शूटर संजय उरांव, राजकुमार ठाकुर, दीपक कुजूर और विकास उरांव को गिरफ्तार किया है. शूटर संजय उरांव को रांची के सेरोगाड़ो गांव से बुलाया गया था. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से चार मोबाइल, घटना में उपयोग किए गए मोटरसाइकिल, 9 एमएम देसी पिस्टल, तीन राउंड जिंदा गोली बरामद किया है. पूछताछ में सभी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस का कहना है कि बिरसा और विजेंद्र बाखला के बिच हमेशा जमीन को लेकर विवाद होता था, इसी को लेकर उसने हत्या की योजना बनाई थी, हत्या के लिए उसने दो शूटर को बुलाया था. लोहरदगा थाना क्षेत्र के जुरिया बड़का टोली गांव के खलिहान में पुआल से बने कुंभा में रात्रि में धान की निगरानी करने के लिए बिरसा उरांव और उसकी पत्नी चरिया उरांव सो रहे थे. तभी अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर चरिया उरांव की हत्या कर दी.