लोहरदगा: जिले के सेन्हा प्रखंड के भड़गांव में मछलियों के मरने से मत्स्य पालक परेशान हैं, मत्स्य पालकों को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि आगे वो क्या करें. मामले की शिकायत सेन्हा थाना पुलिस और मत्स्य विभाग से की है. इससे मत्स्य पालकों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
दो क्विंटल से ज्यादा मछलियां मरी
बता दें कि दो क्विंटल से ज्यादा मछलियां मर गई हैं. जिससे मत्स्य पालक परेशान हैं. मत्स्य पालकों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है. मामले की जानकारी मिलने के बाद सेन्हा थाना प्रभारी वीरेंद्र एक्का ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की है. साथ ही लोहरदगा जिला मत्स्य पदाधिकारी मोहम्मद कमरूजमा को सूचना दी गई है.
ये भी पढ़ें- रामगढ़: जुगाड़ की नाव बनी सहारा, हर रोज मौत से लड़ते हैं यहां के ग्रामीण
मत्स्य पालक परेशान
बताया जा रहा है कि जब मत्स्य पालक उदय उरांव हर दिन की तरह तालाब के निरीक्षण के लिए पहुंचा तो तालाब में मछलियों को मरा देखकर हैरान रह गया. काफी संख्या में मछलियां मर कर पानी में उपली हुई थी. इसके बाद ग्रामीणों की सहायता से मरी हुई मछलियों को तालाब से बाहर निकाला गया. मत्स्य पालक उदय उरांव और निर्मल उरांव ने मत्स्य विभाग से तालाब को लीज पर लेकर मछली पालन किया है. मत्स्य पालकों का कहना है कि तालाब में मत्स्य पालन में काफी पैसे खर्च हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना वॉरियर्स जिस लगन और निष्ठा से सेवा कर रहे हैं, वह अद्भुत है: सीएम
पहले भी मामले सामने आ चुके हैं
बता दें कि इससे पहले किस्को में भी इसी तरह का मामला सामने आ चुका है. मत्स्य विभाग मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है. लगातार इस तरह के मामले सामने आने से मत्स्य विभाग भी परेशान है.