ETV Bharat / state

Firing In Lohardaga: ईंट भट्ठा व्यवसायी के घर के बाहर फायरिंग, नक्सली के नाम पर पोस्टर चिपकाकर मांगी पांच लाख की लेवी - Lohardaga News

लोहरदगा में अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो गया ऐसा लग रहा है. क्योंकि आए वो दिन अपराधी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में अपराधियों ने एक बार फिर उग्रवादी संगठन के नाम पर व्यवसायी के घर पर फायरिंग कर पोस्टर चिपकाया और लेवी की डिमांड की है.

http://10.10.50.75//jharkhand/08-May-2023/jh-loh-03-golivyvsayi-pkg-jh10011_08052023164402_0805f_1683544442_1093.JPG
Firing In The Name Of Naxalite In Lohardaga
author img

By

Published : May 8, 2023, 8:14 PM IST

लोहरदगा : लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के निंगनी गांव निवासी ईट भट्ठा व्यवसायी उपेंद्र साहू के घर पर अज्ञात अपराधियों ने ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. साथ ही अपराधियों ने ईंट भट्ठा व्यवसायी के घर के बाहर टीपीसी उग्रवादी संगठन के नाम पर पोस्टर चिपका कर पांच लाख रुपए लेवी की भी डिमांड की है. वहीं घटना के बाद व्यवसायी का परिवार दहशत में है.

ये भी पढ़ें-Lohardaga News: पीएलएफआई के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, एरिया कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के गिरोह के हैं सदस्य

पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटीः जानकारी के अनुसार घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर में ही सोए हुए थे. इसी दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग खड़े हुए. वहीं घटना के बाद व्यवसायी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. वहीं सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से एक गोली का खोखा और पोस्टर भी बरामद किया है.

टीपीसी संगठन के नाम पर कुछ दिन पूर्व व्यवसायी से मांगी गई थी लेवीः जानकारी के अनुसार व्यवसायी से कुछ दिन पहले ही तृतीय प्रस्तुति कमेटी नामक उग्रवादी संगठन के नाम पर पांच लाख रुपए की लेवी मांगी गई थी. साथ ही बिना पैसे दिए काम शुरू नहीं करने की बात कही गई थी. इसके बावजूद व्यवसायी ने अपना काम जारी रखा था. इसी दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश की है. पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारीः वहीं लोहरदगा में व्यवसायी के घर पर फायरिंग के बाद पुलिस हर एक बिंदु पर मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव ने कहा कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी पुलिस की जांच किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. इसलिए यह नक्सलियों का काम है कि अपराधियों का यह बता पाना मुश्किल है.

लोहरदगा : लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के निंगनी गांव निवासी ईट भट्ठा व्यवसायी उपेंद्र साहू के घर पर अज्ञात अपराधियों ने ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. साथ ही अपराधियों ने ईंट भट्ठा व्यवसायी के घर के बाहर टीपीसी उग्रवादी संगठन के नाम पर पोस्टर चिपका कर पांच लाख रुपए लेवी की भी डिमांड की है. वहीं घटना के बाद व्यवसायी का परिवार दहशत में है.

ये भी पढ़ें-Lohardaga News: पीएलएफआई के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, एरिया कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के गिरोह के हैं सदस्य

पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटीः जानकारी के अनुसार घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर में ही सोए हुए थे. इसी दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग खड़े हुए. वहीं घटना के बाद व्यवसायी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. वहीं सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से एक गोली का खोखा और पोस्टर भी बरामद किया है.

टीपीसी संगठन के नाम पर कुछ दिन पूर्व व्यवसायी से मांगी गई थी लेवीः जानकारी के अनुसार व्यवसायी से कुछ दिन पहले ही तृतीय प्रस्तुति कमेटी नामक उग्रवादी संगठन के नाम पर पांच लाख रुपए की लेवी मांगी गई थी. साथ ही बिना पैसे दिए काम शुरू नहीं करने की बात कही गई थी. इसके बावजूद व्यवसायी ने अपना काम जारी रखा था. इसी दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश की है. पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारीः वहीं लोहरदगा में व्यवसायी के घर पर फायरिंग के बाद पुलिस हर एक बिंदु पर मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव ने कहा कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी पुलिस की जांच किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. इसलिए यह नक्सलियों का काम है कि अपराधियों का यह बता पाना मुश्किल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.