लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत बक्सीडीपा स्थित केसरी मोबाइल नाम की दुकान में शार्ट-सर्किट से आग लग गई. जिससे दुकान में बिक्री के लिए रखे मोबाइल फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप सहित लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सेन्हा थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और आगे की कार्रवाई में जुट गई .
होटल संचालक ने दी जानकारी
मोबाइल स्टोर के ठीक बगल में स्थित होटल संचालक ने इस घटना की जानकारी मोबाइल स्टोर के मालिक को फोन पर दी. इसके बाद स्टोर मालिक मौके पर पहुंचे. अग्निशमन विभाग की टीम को सूचना दी गई. अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दुकान संचालक उत्तम कुमार केसरी का कहना है कि दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस अपनी ओर से जांच करेगी. जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
ये भी पढ़े- नक्सलियों के खिलाफ चलेगा बड़ा अभियान, साइबर अपराध रोकने के लिए तैनात होंगे आईपीएस अफसर
लोहरदगा से लेकर सेन्हा थाना अंतर्गत बक्सीडीपा स्थित मोबाइल स्टोर में शार्ट-सर्किट से आग लग गई. इस घटना में लाखों रुपये के मोबाइल फोन जलकर खाक हो गए. अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. जिससे आग को आसपास की दुकानों में फैलने से रोका जा सका. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.