लोहरदगा: कुड़ू थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुड़ू थाना क्षेत्र के मकांदु मोड़ के पास एक मारुति वैन में आग लगी हुई है. कार धूं-धूं कर जल रही है. जब पुलिस वहां पहुंची तो कार वहां से गायब मिली. पुलिस हैरानी में पड़ गई कि आखिर कार गई तो गई कहां.
घटनास्थल से गायब थी कार
पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया तो पाया कि टायर के निशान कुछ दूरी तक जा रहे हैं. पुलिस ने टायर के निशान के आधार पर जांच की तो घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक सुनसान स्थान में कार को प्लास्टिक से ढक कर रखा हुआ पाया. पूछताछ में किसी ने भी यह स्वीकार नहीं किया कि कार को वहां तक लेकर कौन आया. पुलिस को यह भी पता नहीं चल पाया है कि आखिर कार में आग लगी तो लगी कैसे. इस कार का मालिक कौन है ये भी पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें- CAA को लेकर जयंत सिन्हा ने दी पूरी जानकारी, कहा- विपक्षी नेता, लोगों कर रहे दिग्भ्रमित
पुलिस कर रही जांच
कार को घटनास्थल से लेकर यहां पर लाकर छिपाया क्यों गया और जब कार में आग लगी तो उसमें कौन-कौन सवार था. इन तमाम सवालों को लेकर पुलिस काफी परेशान है. सभी सवालों का जवाब ढूंढने की कोशिश कर रही है. पुलिस जांच कर कार्रवाई को आगे बढ़ाने में जुटी हुई है, पर लोगों को भी यह तमाम सवाल हैरान कर रहे हैं. पुलिस के साथ-साथ आम लोग भी जानना चाहते हैं कि आखिर यह घटना कैसे घटी.