लोहरदगा: पंचायत चुनाव समय पर नहीं कराए जाने को लेकर विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर हमला कर रहा है. विपक्ष की ओर से राज्य सरकार को पंचायत चुनाव समय पर नहीं कराने को लेकर कठघरे में खड़ा किया जा रहा है. विपक्ष का कहना है कि पंचायत चुनाव नहीं करा कर राज्य सरकार पंचायती राज व्यवस्था के अधिकारों को दबाना चाहती है. इन तमाम मुद्दों के बीच झारखंड सरकार के वित्त और खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने सरकार की स्थिति को स्पष्ट किया है. डॉ रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा में पंचायत चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिए हैं.
जल्द होंगे पंचायत चुनाव
झारखंड सरकार के वित्त और खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने पंचायत चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिए हैं. रामेश्वर उरांव ने कहा है कि जल्द से जल्द झारखंड में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे. इस मुद्दे को लेकर न सिर्फ सरकार गंभीर है, बल्कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा भी मामले को गंभीरता से लिए हुए हैं. इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता हुई है. राज्य सरकार जल्द ही चुनाव संपन्न कराने को लेकर कदम उठा सकती है. डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि कोरोना संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण समय पर पंचायत चुनाव नहीं हो पा रहे थे, अब सरकार ने पंचायत चुनाव कराने को लेकर कदम बढ़ा दिए हैं.
ये भी पढ़ें-किसान आंदोलन का 32वां दिन, सरकार से बातचीत के लिए तैयार किसान संगठन
राइस मिल के पास बकाया चिंतनीय
डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा है कि कई राइस मिल पर सौ करोड़ रुपए से ज्यादा का बकाया है. सरकार ने राइस मिल संचालकों को धान दिया था और उनसे चावल लेकर आगे की प्रक्रिया की जानी थी. इस बीच सौ करोड़ रुपए से ज्यादा का बकाया राइस मिल पर हो चुका है. सरकार की ओर से राइस मिल संचालकों को नोटिस जारी किया गया है. राइस मिल के पास इतना बकाया होना चिंता का विषय है. पूर्ववर्ती सरकार ने क्या काम किया था, यह इसी से समझा जा सकता है. मंत्री ने कहा है कि सरकार ने फैसला लिया है कि वे विपक्ष पर ज्यादा बयान ना देकर काम करने पर ध्यान देंगे. इस दौरान मंत्री ने आम लोगों की समस्याओं को भी सुनने का काम किया है.