लोहरदगा: जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासन प्रशासन सकते में है. इसकी चेन को तोड़ने के लिए सभी प्रयास जारी हैं. इसी क्रम में लोहरदगा के डीसी कार्यालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को बैठक आयोजित हुई. बैठक में वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, एसपी प्रियंका मीना, सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने जिले में उपलब्ध स्वास्थ्य संसाधनों की समीक्षा की. इसके अलावा टीकाकरण की गति बढ़ाने का निर्देश भी दिया.
इसे भी पढ़ें- झारखंड के ऑक्सीजन से बचेगी दिल्ली के मरीजों की जान, हेमंत सोरेन ने रवाना किया टैंकर
टीकाकरण को लेकर अभियान
इस दौरान मंत्री ने टीकाकरण को लेकर अभियान चलाने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि लोहरदगा जिले में कोरोना संक्रमण काफी तेजी के साथ फैल रहा है. ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि अब तक 26 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है. टीकाकरण से ही संक्रमण से बचा जा सकता है.
इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लेने को लेकर प्रेरित करें. हर आयु वर्ग के लोगों को टीका मिले. यह सुनिश्चित करने को लेकर राज्य सरकार प्रयास कर रही है. लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य संसाधनों को बेहतर करने को लेकर सरकार और प्रशासन प्रतिबद्ध है. मंत्री की ओर से इस कड़ी में अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है. सिर्फ टीकाकरण से ही इस बीमारी को हराया जा सकता है.