लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र के बड़मारा घाटी टोली में एक पिता ने पारिवारिक विवाद में लाठी से पीट-पीटकर अपने बेटे की हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप है.
स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना कुडू थाना को दी. सूचना पाकर कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने आरोपी पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है. जाकारी के अनुसार, बड़मारा घाटी टोली निवासी चारो भगत का उसके बेटे सुरेश भगत के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
ये भी पढ़ें-कोरोना का बहाना बनाकर इलाज करने से बच रहा अस्पताल, लापरवाही की वजह से मरीजों की जा रही जान
विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर पिता ने उसके सिर पर लाठी से वार कर दिया, जिससे वह अचेत होकर गिर गया. गिरने के बाद भी पिता लगातार वार करता रहा, जिससे सुरेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.