लोहरदगा: लोहरदगा में एनएच-75 पर कार और बाइक की टक्कर में पिता-पुत्री की मौत हो गई. हादसे में दो लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना कुडू थाना क्षेत्र के राजगुरुवा गांव के पास की है.
यह भी पढ़ें: हॉर्स ट्रेडिंग केसः पूर्व CM रघुवर दास के मामले में कोर्ट ने फैसला 10 जून तक के लिए रखा सुरक्षित
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चंदवा के वन विभाग के रेंजर अबेल हंस कार से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही बाइक उनकी कार से टकरा गई. हादसे में चंदवा थाना क्षेत्र के बोदा गांव निवासी कलीम अंसारी और उनकी बेटी जोभा खातून की मौके पर ही मौत हो गई. कलीम की पत्नी नसीमू खातून और रेंजर अबेल हंस गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. नसीमा खातून को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक रेंजर अबेल हंस कार से चंदवा जा रहे थे और कलीम अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर जा रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया. फिलहाल दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.