लोहरदगाः जिले में बवाल के बाद सुरक्षा व्यवस्था को अभेद कर दिया गया है. राज्य पुलिस के कई बड़े अधिकारी लोहरदगा में कैंप किए हुए हैं. राज्य सरकार ने लोहरदगा की घटना को काफी गंभीरता से लिया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अर्धसैनिक बलों को यहां पर प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. यहां पर दो आईजी, एक डीआईजी, 6 एसपी, 12 डीएसपी और ढाई हजार अर्धसैनिक बल के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में प्रतिनियुक्त किया गया है.
चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद है प्रशासन
महत्वपूर्ण बात यह है कि अभी लोहरदगा में अफवाह की खबरों से हर कोई परेशान है. ना सिर्फ पुलिस प्रशासन बल्कि अग्निशमन सेवा, खुफिया विभाग, आम लोग इन अफवाहों से काफी परेशान हो रहे हैं. लगातार कहीं न कहीं से किसी आगजनी, हत्या या किसी अन्य उपद्रवी तांडव की खबरें सामने आ रही है. हालांकि पूरे प्रकरण पर रांची जोन के आईजी नवीन कुमार सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. लोहरदगा में शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है.
सभी लोगों ने प्रशासन की ओर से जारी निर्देश का सम्मान किया है. सभी समुदाय के लोग शांति व्यवस्था कायम करने के पक्ष में है. अफवाह पर किसी को भी ध्यान नहीं देना है. पुलिस प्रशासन की ओर से एक मोबाइल नंबर जारी किया गया है, इसके माध्यम से लोग घटना से संबंधित वीडियो या अन्य सबूतों को शेयर कर सकते हैं. लोहरदगा में पुलिस के आला अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के जवानों को तैनात करते हुए सुरक्षा व्यवस्था कायम करने की कोशिश की गई है. पुलिस के आला अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी लोहरदगा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद दिखाई दे रहे हैं.