लोहरदगाः जिले में एक इंजीनियर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिला परिषद और समेकित जनजाति विकास अभिकरण के कनीय अभियंता राहुल कुमार सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इस घटना से लोहरदगा में सनसनी फैल गई है. लोग सहर्ष विश्वास नहीं कर पा रहे कि हमेशा हंसमुख और मिलनसार प्रवृत्ति के कनीय अभियंता राहुल कुमार सिंह ने इस प्रकार का कदम उठा लिया. घर में कोहराम मच चुका है, जिसने भी सुना वह अस्पताल की ओर दौड़ा चला गया.
परिवारिक विवाद में उठाया कदम
मूल रूप से बिहार के जहानाबाद के रहने वाले राहुल कुमार सिंह ने शहरी क्षेत्र के ब्लॉक कॉलोनी स्थित अपने घर में फांसी लगा ली. राहुल कुमार सिंह लोहरदगा में अपनी सेवा देने वाले कनीय अभियंता रामायण सिंह के दामाद थे.
हाल में ही रामायण सिंह का भी निधन हुआ है. राहुल कुमार सिंह जिला परिषद के अलावा आईटीडीए में भी कनीय अभियंता के प्रभार में थे. घटना के बारे में कहा जा रहा है कि राहुल कुमार सिंह का घर में ही किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद राहुल ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ेंः मुठभेड़ में घायल एएसआई को लाया गया रांची, हालत गंभीर
परिवार के सदस्यों को जब राहुल द्वारा फांसी लगाने की जानकारी हुई तो उन्होंने शोर मचाया. इसके बाद आसपास के लोग राहुल के घर पहुंचे. राहुल को तत्काल इलाज के लिए संत उर्सुला अस्पताल परिसर स्थित सदर अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया.
इस घटना से लोहरदगा में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलने के साथ ही सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
राहुल कुमार सिंह की पत्नी और उनकी साली भी लोहरदगा के अलग-अलग प्रखंड में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत हैं. घटना इस वजह से भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल की साली का उनके आवास में ही तिलोकोत्सव समारोह था. परिवार के सदस्य इस घटना से सकते में हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.