लोहरदगा: भंडारा थाना क्षेत्र के हाटी कुंबा टोली गांव में एक युवक हाथी को भगाने के लिए पटाखा फोड़ रहा था. इसी दौरान पटाखे की आवास सुनकर हाथी भड़क गया और युवक को पटक पटक कर मार डाला. घटना सोमवार की देर शाम की है. हाथियों का झुंड जंगल से रिहायशी इलाके में पहुंच गया है और यह झुंड हाटी कुंबा टोली में घूम रहा है.
यह भी पढ़ेंः Lohardaga Wild Elephants Herd: लोहरदगा में जंगली हाथियों का उत्पात, तीन लोगों को पटक कर मार डाला
मिली जानकारी के अनुसार गांव के युवक गणेश उरांव पटाखा फोड़ रहा था, ताकि हाथियों का झुंड जंगल की ओर भाग जाए. लेकिन पटाखे की आवाज सुनकर हाथी भड़क गया और गणेश को पटक कर मार डाला. घटना की सूचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, भंडरा प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिन्हा सहित कई आलाधिकारी गांव पहुंचे. इन अधिकारियों ने भी हाथियों के झुंड को देखा तो हाथियों से जान बचाने के लिए घर की छत पर कई घंटे तक छिपे रहे.
हाथियों का झुंड गांव और आपसाप के इलाकों में ही डेरा जमाए हुए है. बता दें कि जिले में झाथियों ने अब तक 5 लोगों की जान ले ली है. इसमें कुडू थाना क्षेत्र के मसियातु गांव के रनहे वाले मुनिया उरांव, भंडारा थाना क्षेत्र के लड़ाई टंगरा गांव के रहने वाले झालो उरांव, लाल महतो व शकुंता कुमारी और कुंबा टोली गांव के रहने वाले गणेश उरांव शामिल हैं.
ग्रामीणों में हाथियों के आने का डर किस कदर छाया हुआ है. इस अंदाजा बात से लगाया जा सकता है कि कुंबाटोली गांव में आम लोगों के साथ साथ प्रशासन और पुलिस भी जान बचने के लिए घरों की छत पर कई घंटों तक छिपे रहे. हाथियों का हाथी गांव से बाहर गया तो सभी अधिकारी छत से नीचे उतरे और फिर अपने अपने कार्यालय रवाना हुए. हालांकि क्षेत्र में अभी भी वन विभाग की टीम हाथी को जंगल की भगाने में जुटी हुई है.
बता दें कि जिले में जंगली हाथियों का झुंड जमकर उत्पात मचा रहा है. हाथी ने अब तक 5 लोगों की जान ले ली है. हाथी अब भी भंडरा थाना क्षेत्र में शरण लिए हुए है. हाथी की वजह से लोगों का काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. हाथियों ने 5 लोगों की जाने लेने के साथ साथ कई घरों को तोड़ दिया है. इसके साथ ही फसलों को भी रौंदकर बर्बाद कर दिया है.