लोहरदगा : लोहरदगा में त्योहार के दौरान लोगों को बिजली समस्या का सामना न करना पड़े, इसको लेकर लोहरदगा विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं. दशहरा के साथ-साथ दीपावली और छठ के त्योहार को देखते हुए बिजली विभाग ने नियमित बिजली आपूर्ति को लेकर कार्ययोजना तैयार की है. इसे लेकर तकनीकी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर कर दिया है. बिजली के किसी भी फाल्ट को दूर करने के लिए अलग-अलग टीम बनाई गईं हैं. कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है.
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक में बिजली व्यवस्था में सुधार और त्योहार के दौरान तकनीकी खराबियों को जल्द ठीक करने को लेकर बिजली विभाग ने कई तकनीकी टीमों का गठन किया है. टीम के सदस्य शहर के अलग-अलग इलाकों के साथ-साथ पूजा पंडाल के आसपास मौजूद रहेंगे. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी तकनीकी टीम के सदस्य अलर्ट पर रहेंगे. बिजली विभाग की ओर से एक अलग कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है. इसके अलावा उपभोक्ताओं के लिए कार्यपालक अभियंता ने अपना व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इस व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से लोग बिजली संबंधित शिकायतों को दर्ज करा सकेंगे.
ये भी पढ़ें-देवघर: पुलिस ने 7 ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी, देसी शराब बरामद
कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर ने कहा कि इस बार कई अलग अलग विषयों को लेकर एक महीने पहले से ही काम करना शुरू कर दिया था. सड़क के किनारे स्थित पेड़ की टहनियों की छंटाई भी की गई है. जिससे कि बिजली तार को कोई नुकसान न पहुंचे. टीम के सदस्यों को प्रशिक्षण देते हुए जल्द से जल्द खराबी को दूर करने की जानकारी भी दी गई है. सहायक अभियंता और कनीय अभियंता को तकनीकी टीम का प्रभारी बनाया गया है. उपभोक्ता समस्या के निराकरण लिए सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं.