लोहरदगा: जिले में बरसात शुरू होते ही बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई है. बारिश में उत्पन्न होने वाली तकनीकी खराबी से निपटने के लिए बिजली आपूर्ति को लेकर विभाग ने कुछ खास प्लान बनाया है, जिसपर विभाग ने काम भी शुरू कर दिया है. इसके बाद भी लोहरदगा में बिजली की समस्याओं से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. बारिश होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था ठप पड़ जाती है. शहरी क्षेत्र में केबलिंग की वजह से कुछ हद तक बिजली दुरुस्त है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में बिजली को लेकर आज भी परेशानी है.
समस्या से निपटने के लिए बिजली विभाग ने बनाया है प्लान
बरसात में होने वाली तकनीकी समस्या से निपटने के लिए बिजली विभाग ने खास प्लान बनाया है. इसके तहत जिन क्षेत्रों से होकर बिजली पोल गुजरे हैं. उन क्षेत्रों में पेड़ों की टहनियों की कटाई की जा रही है, जिससे बारिश या हवा में पेड़ की टहनियां बिजली तार पर न गिरे. इसके अलावा ट्रेंड कर्मियों के माध्यम से जर्जर पोल और तार को बदलने का काम भी चल रहा है. 24 घंटे बिजली विभाग के तकनीकी कर्मचारी खराबी को दूर करने के लिए लगाए गए हैं. कंट्रोल रूम 24 घंटे अलर्ट पर है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर, कनीय अभियंता सुजीत कुमार, सहायक अभियंता संतोष कुमार सहित अन्य तकनीकी पदाधिकारी लगातार बिजली व्यवस्था को लेकर काम कर रहे हैं. जर्जर अवस्था में पड़े बिजली पोल को बदला जा रहा है.