ETV Bharat / state

लोहरदगा में डीआईजी अनीश गुप्ता ने की बैठक, कहा- नक्सलियों के खिलाफ अभियान रहेगा जारी - operation against naxalites in Lohardaga

लोहरदगा में डीआईजी अनीश गुप्ता (रांची रेंज) ने सीआरपीएफ और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस मीटिंग के बाद उन्होंने स्पष्ट किया है कि इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

dig-anish-gupta-meeting-with-police-officials-in-lohardaga
लोहरदगा में डीआईजी अनीश गुप्ता
author img

By

Published : May 1, 2022, 5:40 PM IST

Updated : May 1, 2022, 6:55 PM IST

लोहरदगा: रांची रेंज डीआईजी अनीश गुप्ता ने लोहरदगा जिला परिषदन में पुलिस और सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के साथ बैठक की है. जिसमें कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की गई है. लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिला में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

जिला में सुदूरवर्ती बुलबुल के जंगल में विगत 8 फरवरी 2022 से लगातार 10 दिनों तक भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ ऑपरेशन डबल बुल चलाया गया था. इस दौरान नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने भारी क्षति पहुंचाई. जिसमें एक नक्सली मारा गया, वहीं 11 नक्सली गिरफ्तार किए गए और एक नक्सली ने आत्मसमर्पण किया. इस कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार पकड़े गए और नक्सलियों को और भी चोट पहुंची. लेकिन एक बार फिर से लोहरदगा में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. जब तक नक्सलियों का खात्मा नहीं हो जाता है, तब तक ऑपरेशन चलता रहेगा. ये बातें लोहरदगा पहुंचे डीआईजी अनीश गुप्ता ने बैठक में कही हैं.

देखें पूरी खबर



लोहरदगा में डीआईजी अनीश गुप्ता ने लोहरदगा, लातेहार और गुमला जिला के एसपी के साथ बैठक की. इस दौरान नक्सल विरोधी अभियान पर चर्चा के साथ कई योजनाएं बनाई गयीं. साथ ही नक्सलियों के खात्मे को लेकर संयुक्त अभियान चलाने पर भी चर्चा हुई है. इसके अलावा पंचायत चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई है. डीआईजी ने कहा है कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान तब तक चलता रहेगा, जब तक कि नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता है. उन्होंने कहा कि या तो नक्सली मुख्यधारा में लौट आएं या फिर अभियान के दौरान कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहें.

डीआईजी की इस बैठक में जिला में पंचायत चुनाव के दौरान संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अहम मुद्दों पर चर्चा की गई है. सीआरपीएफ और पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक में एसपी ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की है. डीआईजी अनीश गुप्ता ने पुलिस के वरीय पदाधिकारियों और सीआरपीएफ के अलग-अलग बटालियन के अधिकारियों के साथ बैठक की. लोहरदगा, गुमला और लातेहार के एसपी के अलावा वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए नक्सल विरोधी अभियान और पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई है.

लोहरदगा: रांची रेंज डीआईजी अनीश गुप्ता ने लोहरदगा जिला परिषदन में पुलिस और सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के साथ बैठक की है. जिसमें कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की गई है. लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिला में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

जिला में सुदूरवर्ती बुलबुल के जंगल में विगत 8 फरवरी 2022 से लगातार 10 दिनों तक भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ ऑपरेशन डबल बुल चलाया गया था. इस दौरान नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने भारी क्षति पहुंचाई. जिसमें एक नक्सली मारा गया, वहीं 11 नक्सली गिरफ्तार किए गए और एक नक्सली ने आत्मसमर्पण किया. इस कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार पकड़े गए और नक्सलियों को और भी चोट पहुंची. लेकिन एक बार फिर से लोहरदगा में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. जब तक नक्सलियों का खात्मा नहीं हो जाता है, तब तक ऑपरेशन चलता रहेगा. ये बातें लोहरदगा पहुंचे डीआईजी अनीश गुप्ता ने बैठक में कही हैं.

देखें पूरी खबर



लोहरदगा में डीआईजी अनीश गुप्ता ने लोहरदगा, लातेहार और गुमला जिला के एसपी के साथ बैठक की. इस दौरान नक्सल विरोधी अभियान पर चर्चा के साथ कई योजनाएं बनाई गयीं. साथ ही नक्सलियों के खात्मे को लेकर संयुक्त अभियान चलाने पर भी चर्चा हुई है. इसके अलावा पंचायत चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई है. डीआईजी ने कहा है कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान तब तक चलता रहेगा, जब तक कि नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता है. उन्होंने कहा कि या तो नक्सली मुख्यधारा में लौट आएं या फिर अभियान के दौरान कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहें.

डीआईजी की इस बैठक में जिला में पंचायत चुनाव के दौरान संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अहम मुद्दों पर चर्चा की गई है. सीआरपीएफ और पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक में एसपी ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की है. डीआईजी अनीश गुप्ता ने पुलिस के वरीय पदाधिकारियों और सीआरपीएफ के अलग-अलग बटालियन के अधिकारियों के साथ बैठक की. लोहरदगा, गुमला और लातेहार के एसपी के अलावा वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए नक्सल विरोधी अभियान और पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई है.

Last Updated : May 1, 2022, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.