लोहरदगा: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच विभिन्न नेताओं का अपनी पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी तरह लोहरदगा के विधायक सुखदेव भगत ने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. सुखदेव भगत के बीजेपी में शामिल होने पर राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता धीरज प्रसाद साहू ने बयान देते हुए कहा है कि उनके पार्टी को छोड़ने से कांग्रेस पर कुछ असर नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: शर्मनाक! 3 साल की भतीजी के साथ चाचा ने किया दुष्कर्म
लोहरदगा कांग्रेस का गढ़
सुखदेव भगत के कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने बयान देते हुए कहा है कि जनता हाल के समय में उनसे काफी नाराज थी. ऐसे में उनके बीजेपी में शामिल होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. धीरज प्रसाद साहू ने कहा है कि लोहरदगा में कांग्रेस का गढ़ रहा है. यहां पर कांग्रेस को तभी हार का सामना करना पड़ा है, जब पार्टी में आपसी विवाद हुआ हो. बीजेपी और आजसू पार्टी इसी का फायदा उठा पाई है, नहीं तो कांग्रेस यहां पर हमेशा से चुनाव जीतती आई है. इस बार भी कांग्रेस पार्टी ही यहां से जीतकर आएगी. वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होना सुखदेव भगत का अपना निर्णय है.