लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र में जंगल से एक युवक का अधजला शव बरामद हुआ है. युवक ग्रामीणों के साथ परंपरागत रूप से विशु शिकार के लिए गया था, जिसके बाद से उसका पता नहीं चल पा रहा था. ग्रामीणों ने जब उसकी खोजबीन की तो जंगल में अधजला शव बरामद हुआ, जिसके बाद ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. युवक की पहचान कुडू उठाना क्षेत्र के तान गांव निवासी स्वर्गीय बिरसु उरांव के बेटे लक्ष्मी उरांव के रूप में हुई है.
इसे भी पढे़ं: लोहरदगा में मानसिक रूप से बीमार के साथ नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
युवक की मौत संदेहास्पद
लक्ष्मी उरांव मंगलवार को गांव के अन्य युवकों के साथ तान जंगल पहाड़ी में विशु शिकार खेलने के लिए गया था, जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटा. ग्रामीणों ने जब उसकी तलाश की तो तान पहाड़ी जंगल से उसका शव बरामद हुआ. शव के आसपास का सूखा पत्ता जला हुआ नहीं था. जबकि शव आधा से अधिक जल चुका है. पुलिस को भी मामला संदेहास्पद लग रहा है. पुलिस ने परिजनों का भी बयान दर्ज किया है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि जंगल में लगी आग से युवक की मौत हुई होती, तो युवक के शव के आसपास सूखा पत्ता भी जल गया होता.