लोहरदगा: जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के मलंग टोली गांव स्थित कुएं से बुधवार को एक शख्स का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान मलंग टोली निवासी गौरी उरांव के पुत्र जग्गा उरांव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि जग्गा मंगलवार से लापता था. वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढे़ं-Murder In Lohardaga: कमरे में सो रही थी बहन, भाई ने कुल्हाड़ी से काट डाला
मंगलवार से लापता था जग्गाः घटना के संबंध में थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार जग्गा उरांव मंगलवार को मवेशियों को चराने के लिए घर से निकला था. जिसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटा था. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था. इसी दौरान बुधवार को गांव के ही एतवा उरांव के सिंचाई कूप से जग्गा उरांव का शव बरामद किया गया.
पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पतालः वहीं जग्गा की मौत के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. कुछ लोग आशंका जता रहे हैं कि संभवतः मवेशियों को चराने के दौरान जग्गा उरांव गलती से सिंचाई कूप में डूब गया हो, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बुधवार को कुएं में शव देखकर मामले की सूचना भंडरा पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया.
खेती का आजीविका चलाता था जग्गाः बताते चलें कि जग्गा उरांव खेती और पशुपालन का काम करता था. वहीं उसका शव कुएं से बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर विभिन्न बिंदुओं पर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं जग्गा की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.