लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के मुर्की गांव में कुआं से एक किशोर का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. शव बरामद होने के बाद पुलिस हत्या, दुर्घटना या आत्महत्या है, इसकी गुत्थी सुलझाने में जुट गई है. पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती फिलहाल शव की शिनाख्त कराने की है. जब तक शव के बारे में कोई पहचान उजागर नहीं होती है, तब तक पुलिस घटना के पीछे की वजह को स्पष्ट नहीं कर पाएगी. पुलिस हर एक बिंदु पर पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें- रांची: दारोगा को गोली मारने वाला अपराधी गिरफ्तार, हथियार और स्कूटी बरामद
शव की पहचान के लिए पुलिस परेशान
पुलिस की ओर से आस-पास के गांव के लोगों के माध्यम से शव की पहचान कराने की कोशिश की गई है. बावजूद इसके अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. ग्रामीणों ने कुआं में शव तैरते देख कर मामले की सूचना स्थानीय चौकीदार को दी. इसके बाद स्थानीय चौकीदार ने मामले की सूचना सेन्हा थाना प्रभारी सूरज प्रसाद को दी. सेन्हा थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कुछ दिन पहले एक शादी थी. शायद ये किशोर उस शादी समारोह में आया था. लेकिन कोई इस किशोर की पहचान बताने को लेकर आगे नहीं आ रहा है. किसी को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.