लोहरदगा: सेन्हा थाना क्षेत्र के झखरा जितिया टोली गांव में स्थित कुएं में सीमेंट पोल के सपोर्ट से झूलते शव की पहचान हो गई है. हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि युवक की मौत कैसे हुई थी. परिजन भी पुलिस को बताने में असमर्थ हैं कि आखिर युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया. परिजनों को शक है कि मौत के पीछे कोई बड़ी साजिश है, जिसकी जांच होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़: पानी में हाथ-पैर बंधा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
मृतक की पहचान गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के चांची गम्हरिया गांव निवासी बिहारी उरांव के 27 साल के बेटे अमृत उरांव के रूप में हुई है. परिजनों ने सेन्हा थाना पहुंचकर शव की पहचान की है.
मां से कहकर निकला- तुम सो जाओ, मैं लौट कर आता हूं
परिजनों ने बताया कि अमृत उरांव अपनी मां को सोमवार की सुबह कह कर निकला था कि तुम सो जाओ, हम बाहर से लौट कर आते हैं. इसके बाद से अमृत घर लौट कर नहीं आया. इसके अलावा परिजन कुछ भी कहने में असमर्थ हैं. सेन्हा थाना पुलिस की ओर से शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उपरांत सेन्हा थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया था. शव की पहचान होने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.