लोहरदगा: जिले के माराडीह गांव में कुंआ में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान माराडीह गांव निवासी सीताराम लोहरा के बेटे परमेश्वर लोहरा (25 वर्षीय) के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिले के बाद कुडू थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं:- लोहरदगा: अपहरण के बाद किसान की गला काटकर हत्या
परमेश्वर की मौत को लेकर परिजनों ने प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक के भाई रामायण लोहरा ने कहा है कि परमेश्वर मानसिक रूप से बीमार था. उसका 15 साल से रिनपास में इलाज चल रहा था. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान समय से दवा और इलाज के लिए पास तक नहीं बन पाया, समय से परमेश्वर का इलाज नहीं होने के कारण उसकी मानसिक स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई थी. इसके बाद कुंआ से उसका शव बरामद हुआ है.