लोहरदगाः बाइक में जहरीला सांप दिखने से मचा हड़कंप, कड़ी मशक्त के बाद बाहर निकाला - लोहरदगा में बाइक में घुसा सांप
लोहरदगा में बाइक में सांप के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. जिसके बाद पत्रकार के समझाने पर पहले सेपेरे को बुलाया गया फिर सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया.
लोहरदगाः यदि आपकी बाइक में अचानक कोई खतरनाक जहरीला सांप दिखाई पड़ जाए तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी. आप शायह यही कहेंगे कि सांप को देखते ही उल्टे पांव भागना पड़ा. कुछ ऐसा ही लोहरदगा के भंडरा प्रखंड में देखने को मिला, जहां एक बाइक में सांप देखकर लोग भाग खड़े हुए. बाद में बड़ी मुश्किल से सांप को बाइक से बाहर निकाला गया, तब जाकर उसे जंगल में छोड़ा गया.
जिले के भंडरा के रहने वाले स्थानीय पत्रकार राजेश प्रसाद गुप्ता अपनी बाइक को खड़ाकर कुछ लोगों से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्हें पता ही नहीं चला कि कब उनकी बाइक में एक खतरनाक जहरीला गेहूमन नाग घुस गया, जब वह बाइक के करीब पहुंचे तो उन्हें सांप दिखाई दिया. इसके बाद तो उनके होश ही उड़ गए. आसपास खड़े लोग भी भाग खड़े हुए.
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड के मंत्री परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव, सीएम सहित पूरी कैबिनेट की होगी जांच
इसके बाद स्थानीय पत्रकार ने लोगों को बुलाया और समझाया कि ऐसे सभी लोग इधर-उधर हट जाएं तो यह सांप किसी के घर में घुस सकता है. यह बेहद जहरीला सांप है. इसके बाद एक स्थानीय सपेरे को बुलाया गया. सपेरे ने काफी मुश्किल के बाद सांप को बाइक से बाहर निकाला. साथ ही उसे एक घड़े में बंदकर जंगल में छोड़ा, तब जाकर लोगों की जान में जान आई. यह बात चर्चा का विषय बनी रही. लोग इस घटना को लेकर चर्चा कर रहे थे.