ETV Bharat / state

मां को व्हाट्सएप पर बेटी की अश्लील फोटो भेज अपराधी मांग रहे 10 लाख, कहा- पैसे दो नहीं तो कर देंगे वायरल - झारखंड न्यूज

लोहरदगा में अश्लील फोटो भेज अपराधी 10 लाख रुपये मांग रहे हैं. पीड़ित महिला ने सेन्हा थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

obscene photos
मां को व्हाट्सएप पर बेटी अश्लील फोटो भेज अपराधी मांग रहे 10 लाख
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 7:19 PM IST

लोहरदगा: बेटी को बदनाम कर देने के नाम पर मां से 10 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है. अपराधियों ने मां के व्हाट्सएप पर उसकी बेटी की अश्लील फोटो भेजी और कहा कि पैसे दो नहीं तो बेटी को बदनाम कर देंगे. इस फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर देंगे. पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःबाप-बेटे ने साथ बैठकर छलकाए जाम, फिर कर दिया काम तमाम




मां को बेटी का अश्लील फोटो भेजकर अपराधियों ने धमकी देते हुए कहा कि पैसे दो, अन्यथा तुम्हारी बेटी को धंधे पर बैठा देंगे. उसी से हम पैसे कमा लेंगे. यह मामला लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के अनुसार महिला के व्हाट्सएप पर मोबाइल नंबर 8807158975 से एक फोटो मिला. भेजा गया अश्लील फोटो में चेहरा उसकी बेटी का था. लेकिन शरीर का शेष भाग किसी दूसरे का. इसके बाद फोटो भेजने वाले ने फोन कर कहा कि 10 लाख रुपये दो, नहीं तो यह फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर देंगे.

इसके साथ ही अपराधियों ने धमकी दी है कि पुलिस को इस बात की जानकारी दी तो बेटी को उठाकर धंधे पर बैठा देंगे. पीड़ित महिला ने रोते हुए अपराधी से कहा कि मेरी बेटी नौवीं कक्षा में पढ़ती है और नाबालिग है, उसे क्यों बदनाम कर रहे हो. इसके बावजूद अपराधी अपनी धमकी पर अड़ा रहा. अब पीड़ित महिला ने सेन्हा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 504, 506, 354ए, 385, पोक्सो एक्ट और 67बी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

लोहरदगा: बेटी को बदनाम कर देने के नाम पर मां से 10 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है. अपराधियों ने मां के व्हाट्सएप पर उसकी बेटी की अश्लील फोटो भेजी और कहा कि पैसे दो नहीं तो बेटी को बदनाम कर देंगे. इस फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर देंगे. पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःबाप-बेटे ने साथ बैठकर छलकाए जाम, फिर कर दिया काम तमाम




मां को बेटी का अश्लील फोटो भेजकर अपराधियों ने धमकी देते हुए कहा कि पैसे दो, अन्यथा तुम्हारी बेटी को धंधे पर बैठा देंगे. उसी से हम पैसे कमा लेंगे. यह मामला लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के अनुसार महिला के व्हाट्सएप पर मोबाइल नंबर 8807158975 से एक फोटो मिला. भेजा गया अश्लील फोटो में चेहरा उसकी बेटी का था. लेकिन शरीर का शेष भाग किसी दूसरे का. इसके बाद फोटो भेजने वाले ने फोन कर कहा कि 10 लाख रुपये दो, नहीं तो यह फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर देंगे.

इसके साथ ही अपराधियों ने धमकी दी है कि पुलिस को इस बात की जानकारी दी तो बेटी को उठाकर धंधे पर बैठा देंगे. पीड़ित महिला ने रोते हुए अपराधी से कहा कि मेरी बेटी नौवीं कक्षा में पढ़ती है और नाबालिग है, उसे क्यों बदनाम कर रहे हो. इसके बावजूद अपराधी अपनी धमकी पर अड़ा रहा. अब पीड़ित महिला ने सेन्हा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 504, 506, 354ए, 385, पोक्सो एक्ट और 67बी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.