लोहरदगा: पूरे जिले में कोरोना वायरस ने कहर मचा रखा है. जहां संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं अब मौत के आंकड़े भी लोगों को डराने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से जिला में 7 लोगों की मौत हो गई. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. जहां पिछले साल सिर्फ कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई थी. वहीं इस साल मई में कोरोना से मौत के आकड़े भी जोड़ दें तो इस साल अब तक 62 लोग कोविड के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं
ये भी पढ़े- जमशेदपुर: अस्पतालों के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त, डीसी ने जारी किए निर्देश
तीन हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए
आबादी और क्षेत्रफल में छोटा जिला होने के बावजूद लोहरदगा में संक्रमण काफी तेजी के साथ फैल रहा है. इन सबके बीच महत्वपूर्ण बात यह है कि, लगातार लोगों की जान जा रही है. संक्रमण के बढ़ते मामले और मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के माथे पर बल पड़े हुए हैं. लोहरदगा में अब तक 5,106 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वर्तमान समय में जिला में 1,782 लोग संक्रमित हैं. हालांकि 3,266 लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 1 लाख 13 हजार 513 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया है. जिसमें से 5,106 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं.
दहशत में लोग, घरों में दुबके
कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए यूं तो राज्य में लॉकडाउन है, लेकिन इसके बाद भी कई जिले में लोग बाहर घूमते हुए देखें जा रहे हैं, लेकिन लोहरदगा में कोरोना से हुई मौतों के बाद लोग दहशत में आ गए है, लोग घरों में दुबक गये हैं.