लोहरदगा: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम बेहद सक्रिय है. बाहरी प्रदेश से गांव अपने घर लौटे लोग जब स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से अपनी पहचान छिपाने लगे तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर ऐसे संदिग्ध लोगों की जांच करने का फैसला लिया है. अब स्वास्थ्य विभाग की टीम 1-1 घर में जाकर जांच कर रही है. जो कोई भी संदेहास्पद लग रहा है, उसे तत्काल होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया जा रहा है. इसके अलावा इस संदिग्ध अवस्था में प्रथम श्रेणी में पाए जाने पर लोगों को तत्काल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: 100 साल के इतिहास में पहली बार नहीं निकाली जा रही रामनवमी जुलूस
कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहती स्वास्थ्य विभाग की टीम
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संदेह के आधार पर 5 लोगों का सैंपल जांच के लिए रिम्स भेजा है. इसमें से एक व्यक्ति वह भी शामिल है, जो दिल्ली में जमात में शामिल होकर वापस लोहरदगा आया था. स्वास्थ्य विभाग की टीम अब घर-घर जाकर संदिग्ध लोगों की जांच करते हुए उन्हें आवश्यक सतर्कता बरतने का निर्देश दे रही है. लोगों के स्वास्थ्य और कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहती.