लोहरदगा: जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोन संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के पास पहुंच चुका है. शहर में फिर एक बार कोरोना का संक्रमण फैलने से जनजीवन प्रभावित होना शुरू हो गया है. कोरोना ने उसी क्षेत्र में फिर एक बार अपना पांव पसारा है, जिस क्षेत्र में लगभग 1 महीने तक तमाम गतिविधियां बंद पड़ी हुई थी. मरीजों की संख्या सबसे अधिक लोहरदगा के सदर प्रखंड क्षेत्र में ही है. अब तक यहां पर 606 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. लोहरदगा में कोरोना संक्रमण की वजह से 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है. जबकि एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
इसे भी पढे़ं:- लोहरदगाः अभिभावकों ने की स्कूल खोलने की मांग, कहा-बच्चे खेल में बर्बाद कर रहे हैं समय
दुकान और सब्जी विक्रेताओं की भी होगी जांच
स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए जांच अभियान तेज कर दिया गया है. खासकर अब दुकानों में जांच अभियान को तेज किया जाएगा. सब्जी विक्रेताओं की जांच भी की जाएगी. लोहरदगा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 23498 लोगों का सैंपल लिया गया है, जबकि 23361 लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है. जांच में से 994 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 22369 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में फिलहाल 194 सक्रिय मामले हैं. जबकि 795 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.