ETV Bharat / state

लोहरदगा में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू, तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या - लोहरदगा कोरोना न्यूज

झारखंड समेत लोहरदगा में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मरीजों की संख्या सबसे अधिक लोहरदगा के सदर प्रखंड क्षेत्र में ही है. जिले में अब कोरोना का संक्रमण सामुदायिक रूप से फैलाव शुरू हो गया है. स्वास्थ्य विभाग भी इस बात को मान रहा है.

corona-community-spread-starts-in-lohardaga
कई क्षेत्र सील
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 6:27 PM IST

लोहरदगा: जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोन संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के पास पहुंच चुका है. शहर में फिर एक बार कोरोना का संक्रमण फैलने से जनजीवन प्रभावित होना शुरू हो गया है. कोरोना ने उसी क्षेत्र में फिर एक बार अपना पांव पसारा है, जिस क्षेत्र में लगभग 1 महीने तक तमाम गतिविधियां बंद पड़ी हुई थी. मरीजों की संख्या सबसे अधिक लोहरदगा के सदर प्रखंड क्षेत्र में ही है. अब तक यहां पर 606 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. लोहरदगा में कोरोना संक्रमण की वजह से 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है. जबकि एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

देखें पूरी खबर
लोहरदगा में 23361 लोगों की हो चुकी है जांचजिले में अब कोरोना का संक्रमण सामुदायिक रूप से फैलाव शुरू हो गया है. स्वास्थ्य विभाग भी इस बात को मानता है. सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार भी कहते हैं कि अब समाज में फैलाव बढ़ा रहा है, संक्रमण बढ़ने का बड़ा कारण लोगों की लापरवाही है, लोग सरकार के ओर से जारी किए गए निर्देशों का पालन नहीं करते हैं, जिसकी वजह से अब संक्रमण बेहद तेजी के साथ फैल रहा है, लोग जांच कराने से भी बचते नजर आते हैं, जिसके कारण लोहरदगा जैसे कम आबादी वाले क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण प्रभावी होने लगा है.

इसे भी पढे़ं:- लोहरदगाः अभिभावकों ने की स्कूल खोलने की मांग, कहा-बच्चे खेल में बर्बाद कर रहे हैं समय


दुकान और सब्जी विक्रेताओं की भी होगी जांच
स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए जांच अभियान तेज कर दिया गया है. खासकर अब दुकानों में जांच अभियान को तेज किया जाएगा. सब्जी विक्रेताओं की जांच भी की जाएगी. लोहरदगा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 23498 लोगों का सैंपल लिया गया है, जबकि 23361 लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है. जांच में से 994 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 22369 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में फिलहाल 194 सक्रिय मामले हैं. जबकि 795 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

लोहरदगा: जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोन संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के पास पहुंच चुका है. शहर में फिर एक बार कोरोना का संक्रमण फैलने से जनजीवन प्रभावित होना शुरू हो गया है. कोरोना ने उसी क्षेत्र में फिर एक बार अपना पांव पसारा है, जिस क्षेत्र में लगभग 1 महीने तक तमाम गतिविधियां बंद पड़ी हुई थी. मरीजों की संख्या सबसे अधिक लोहरदगा के सदर प्रखंड क्षेत्र में ही है. अब तक यहां पर 606 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. लोहरदगा में कोरोना संक्रमण की वजह से 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है. जबकि एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

देखें पूरी खबर
लोहरदगा में 23361 लोगों की हो चुकी है जांचजिले में अब कोरोना का संक्रमण सामुदायिक रूप से फैलाव शुरू हो गया है. स्वास्थ्य विभाग भी इस बात को मानता है. सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार भी कहते हैं कि अब समाज में फैलाव बढ़ा रहा है, संक्रमण बढ़ने का बड़ा कारण लोगों की लापरवाही है, लोग सरकार के ओर से जारी किए गए निर्देशों का पालन नहीं करते हैं, जिसकी वजह से अब संक्रमण बेहद तेजी के साथ फैल रहा है, लोग जांच कराने से भी बचते नजर आते हैं, जिसके कारण लोहरदगा जैसे कम आबादी वाले क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण प्रभावी होने लगा है.

इसे भी पढे़ं:- लोहरदगाः अभिभावकों ने की स्कूल खोलने की मांग, कहा-बच्चे खेल में बर्बाद कर रहे हैं समय


दुकान और सब्जी विक्रेताओं की भी होगी जांच
स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए जांच अभियान तेज कर दिया गया है. खासकर अब दुकानों में जांच अभियान को तेज किया जाएगा. सब्जी विक्रेताओं की जांच भी की जाएगी. लोहरदगा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 23498 लोगों का सैंपल लिया गया है, जबकि 23361 लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है. जांच में से 994 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 22369 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में फिलहाल 194 सक्रिय मामले हैं. जबकि 795 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.