ETV Bharat / state

लोहरदगा: एक साथ कई इलाकों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन, जानें कौन-कौन से इलाके हैं शामिल - लोहरदगा कंटेनमेंट जोन खबर

लोहरदगा जिले में एक साथ शहर के कई इलाकों को सील किया गया है. इसी के साथ सील किए गए इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. बुधवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने शहर के अलग-अलग इलाकों में लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार करते हुए आदेश की जानकारी आम लोगों को दी है.

lohardaga news
कई इलाकों को किया गया सील
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 3:04 PM IST

लोहरदगा: शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोहरदगा जिला प्रशासन ने शहर के कई इलाकों को एक साथ कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इसके साथ ही इन क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.

इसके अलावे क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के वाहन का आवागमन नहीं होगा. शहर में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को लेकर जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. कहा जाए तो लोहरदगा शहर का 70 प्रतिशत इलाका सील हो चुका है. बुधवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने शहर के अलग-अलग इलाकों में लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार करते हुए आदेश की जानकारी आम लोगों को दी है.

एक साथ कई इलाके हुए सील
लोहरदगा शहर के कई इलाकों को एक साथ सील करने की कार्रवाई की गई है. जिला प्रशासन ने इस संबंध में बैठक कर आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की थी. इसके बाद यह फैसला लिया गया है. उपायुक्त ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष को प्रदत अधिकारों का उपयोग करते हुए यह आदेश जारी किया है. इसके तहत शहर के मिशन चौक से राणा चौक, महावीर चौक, ईस्ट गोला रोड, बरवाटोली चौक, अग्रवाल मोहल्ला, पूरा अपर बाजार क्षेत्र, गुदरी बाजार, शास्त्री चौक, थाना रोड, थाना चौक, एमजी रोड, बड़ा तालाब, बगडू रोड से पावरगंज चौक, निंगनी कुंबाटोली, इमली चौक से दुपट्टा चौक तक, सोमवार बाजार, बंगला रोड, न्यू आजाद बस्ती, कुरैशी मोहल्ला, स्टार कॉलोनी के पीछे सीमा तक के क्षेत्र को और बक्सीडीपा से मिशन चौक होते हुए बरवाटोली से बीएस कॉलेज तक, न्यू रोड होते हुए किस्को मोड़, पावरगंज से मैंना बगीचा, दुपट्टा चौक से ढोंढाटोली तक के क्षेत्र को प्रतिबंधित किया गया है.

इसे भी पढ़ें-गिरिडीह: डुमरी में मिले 19 नए कोरोना पॉजिटिव, लोगों में भय का माहौल

इलाकों को किया कंटेनमेंट जोन घोषित
लोहरदगा शहर में कोरोना वायरस के मामलों को लेकर उपायुक्त ने शहर के लगभग सभी इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इसके अलावा कई इलाकों को बफर जोन भी घोषित किया गया है. शहर में फिर एक बार लॉकडाउन की स्थिति बन चुकी है. इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक करने और उन्हें आदेश की जानकारी देने का काम किया.

लोहरदगा: शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोहरदगा जिला प्रशासन ने शहर के कई इलाकों को एक साथ कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इसके साथ ही इन क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.

इसके अलावे क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के वाहन का आवागमन नहीं होगा. शहर में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को लेकर जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. कहा जाए तो लोहरदगा शहर का 70 प्रतिशत इलाका सील हो चुका है. बुधवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने शहर के अलग-अलग इलाकों में लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार करते हुए आदेश की जानकारी आम लोगों को दी है.

एक साथ कई इलाके हुए सील
लोहरदगा शहर के कई इलाकों को एक साथ सील करने की कार्रवाई की गई है. जिला प्रशासन ने इस संबंध में बैठक कर आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की थी. इसके बाद यह फैसला लिया गया है. उपायुक्त ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष को प्रदत अधिकारों का उपयोग करते हुए यह आदेश जारी किया है. इसके तहत शहर के मिशन चौक से राणा चौक, महावीर चौक, ईस्ट गोला रोड, बरवाटोली चौक, अग्रवाल मोहल्ला, पूरा अपर बाजार क्षेत्र, गुदरी बाजार, शास्त्री चौक, थाना रोड, थाना चौक, एमजी रोड, बड़ा तालाब, बगडू रोड से पावरगंज चौक, निंगनी कुंबाटोली, इमली चौक से दुपट्टा चौक तक, सोमवार बाजार, बंगला रोड, न्यू आजाद बस्ती, कुरैशी मोहल्ला, स्टार कॉलोनी के पीछे सीमा तक के क्षेत्र को और बक्सीडीपा से मिशन चौक होते हुए बरवाटोली से बीएस कॉलेज तक, न्यू रोड होते हुए किस्को मोड़, पावरगंज से मैंना बगीचा, दुपट्टा चौक से ढोंढाटोली तक के क्षेत्र को प्रतिबंधित किया गया है.

इसे भी पढ़ें-गिरिडीह: डुमरी में मिले 19 नए कोरोना पॉजिटिव, लोगों में भय का माहौल

इलाकों को किया कंटेनमेंट जोन घोषित
लोहरदगा शहर में कोरोना वायरस के मामलों को लेकर उपायुक्त ने शहर के लगभग सभी इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इसके अलावा कई इलाकों को बफर जोन भी घोषित किया गया है. शहर में फिर एक बार लॉकडाउन की स्थिति बन चुकी है. इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक करने और उन्हें आदेश की जानकारी देने का काम किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.