लोहरदगाः महासप्तमी के साथ लोहरदगा के पूजा-पंडालों का सौंदर्य निखर चुका है. पूजा-पंडाल इस बार कुछ विशेष संदेश के साथ नजर आ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत की तस्वीर भी पूजा-पंडालों में दिखाई पड़ रहा है. लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड के बरही में बनाए गए पूजा पंडाल में ग्रीन झारखंड, क्लीन झारखंड की तस्वीर दिखाई दे रही है. बड़ी संख्या में लोग यहां पर पहुंच रहे हैं.
पंडाल निर्माण में कपड़े का हुआ है इस्तेमाल
गौरतलब है कि पूजा-पंडाल की सबसे खास बात यह है कि पूरे पंडाल में कहीं भी प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया है. यहां तक की पंडाल निर्माण में रस्सियों में भी कपड़े का इस्तेमाल है,प्लास्टिक का नहीं. ऐसे में लोग इन पूजा-पंडालों की ओर न सिर्फ माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, बल्कि यहां पर दिए जा रहे संदेश को देखकर सराहना भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मां काली मंदिर की मान्यता है बेहद खास, एक साथ दो लोगों को आया था मंदिर बनाने का सपना
पंडाल दे रहा ग्रीन झारखंड का संदेश
पूजा पंडाल समिति के सदस्य गर्व से कहते हैं कि प्लास्टिक के बहिष्कार को लेकर हमने पूजा के जरिए एक अभियान चलाया है. प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जाते रहा है. इस बार पूजा में इस बात का खास ख्याल रखा गया है कि प्लास्टिक का जरा सा भी इस्तेमाल न हो. ग्रीन झारखंड और क्लीन झारखंड के निर्माण को लेकर पूजा पंडाल का खास तौर पर निर्माण किया गया है.
पूरा पूजा पंडाल हरा-भरा और झारखंड की तस्वीर को प्रस्तुत करता हुआ दिखाई दे रहा है. भगवान शिव भक्तों को ग्रीन और क्लीन झारखंड के लिए आशीर्वाद दे रहे हैं. माता रानी का आशीर्वाद पाकर लोग एक संकल्प के साथ यहां से बाहर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.