लोहरदगा: राज्य में अपराध और उग्रवाद के बढ़ते मामलों के बीच जिले में दो पूर्व विधायकों ने खुद की हत्या की साजिश रचे जाने की शिकायत की है. लोहरदगा के पूर्व विधायक और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत और आजसू पार्टी के केंद्रीय नेता और लोहरदगा के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत ने पुलिस अफसरों से सुरक्षा की गुहार लगाई है. दोनों पूर्व विधायकों ने उनकी हत्या के लिए सुपारी दिए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
लोहरदगा के पूर्व विधायक सुखदेव भगत और पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की हत्या को लेकर 40 लाख रुपये की सुपारी दी गई है. दोनों ही नेताओं ने पुलिस को बताया कि उनके कार्यकर्ताओं के माध्यम से इसकी जानकारी मिली है. दोनों ही नेताओं ने पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को पूरी स्थिति से अवगत कराया है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और लोहरदगा के पूर्व विधायक सुखदेव भगत ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि पूरी स्थिति से उन्होंने एसपी को अवगत करा दिया है, साथ ही इस मामले में डीजीपी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे. पुलिस इस मामले में सच्चाई का पता लगाए.
ये भी पढ़ें-किसानों के 'भारत बंद' को रांची में मिला-जुला समर्थन, जानें किसानों ने क्या कहा
सुरक्षा की गुहार
इधर, मामले को लेकर पूर्व विधायक कमल किशोर भगत ने डीसी दिलीप कुमार टोप्पो से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराया है, साथ ही डीजीपी से भी मुलाकात करते हुए एक आवेदन सौंपा है, जिसमें पूरी स्थिति से अवगत कराया गया है. पुलिस पदाधिकारियों को दिए गए आवेदन में दोनों ही नेताओं ने कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी विगत 3 दिसंबर को हुई है. कुछ लोग उनकी हत्या कराना चाहते हैं. इसके लिए सुपारी दी गई है. एक काले रंग की चौपहिया वाहन में हथियार के साथ अपराधी घूम रहे हैं. दोनों नेताओं ने सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है, साथ ही मामले में सच्चाई का भी पता लगाने की गुहार लगाई है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हत्या की साजिश नक्सलियों की है या अपराधियों की.