ETV Bharat / state

लोहरदगा में सांप्रदायिक हिंसाः जिले में इंटरनेट सेवा पर रोक जारी, गांवों में दहशत, लोग घर छोड़ भागे

लोहरदगा में रानवमी जुलूस पर बीते दिन हुए पथराव और रामनवमी मेले में आगजनी की घटना के बाद से जिले में धारा 144 लागू है और इंटरनेट सेवा पर भी रोक है. इधर हिंसा प्रभावित गांवों में दहशत है. तमाम लोग घर छोड़कर भाग गए हैं और दूसरे गांवों में शरण ली है.

Communal Violence in Lohardaga Ban on internet service in district Section 144 implementation
लोहरदगा में सांप्रदायिक हिंसा
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 3:22 PM IST

लोहरदगा: लोहरदगा में रामनवमी जुलूस पर बीते दिन हुए पथराव, आगजनी के बाद भड़की हिंसा को काबू करने के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसी के साथ रविवार आधी रात से इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गई है. साथ ही लोहरदगा की स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर भी रोक लगा दी गई है. ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. पूरा लोहरदगा छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-लोहरदगा में इंटरनेट सेवा बंद, अतिरिक्त बल की तैनाती

इधर लोहरदगा जिले के हिंसा प्रभावित करीब छह गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है. तमाम लोग घर छोड़कर भाग गए हैं और दूसरे गांवों में शरण ली है. सदर थाना क्षेत्र के भोक्ता बगीचा, हिरही, कुजरा, भोक्ता बगीचा सहित अन्य गांवों में पुलिस बल की तैनाती की गई है. डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, सदर अंचलाधिकारी अरुण तिर्की सहित कई दंडाधिकारी भी इन गांव में मुस्तैद हैं. सबसे पहले एसडीओ की ओर से इन्हीं गांवों में धारा 144 लागू की गई. इसके बाद हिंसा की स्थिति को देखते हुए पूरे लोहरदगा जिले में धारा 144 लागू कर दी गई.

देखें पूरी खबर

चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी लोहरदगा पहुंच चुके हैं. इसके अलावा एसपी और डीआईजी रैंक के कई अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी लोहरदगा में हो चुकी है. साथ ही खुद डीआईजी सुनील भास्कर पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. लोहरदगा जिले के हिंसा प्रभावित गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है. ज्यादातर लोग घर बंद कर किसी दूसरे गांव में पलायन कर चुके हैं.

इधर लोहरदगा जिले में सांप्रदायिक हिंसा में घायलों का रांची के रिम्स और निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. हिंसा की इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

लोहरदगा: लोहरदगा में रामनवमी जुलूस पर बीते दिन हुए पथराव, आगजनी के बाद भड़की हिंसा को काबू करने के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसी के साथ रविवार आधी रात से इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गई है. साथ ही लोहरदगा की स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर भी रोक लगा दी गई है. ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. पूरा लोहरदगा छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-लोहरदगा में इंटरनेट सेवा बंद, अतिरिक्त बल की तैनाती

इधर लोहरदगा जिले के हिंसा प्रभावित करीब छह गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है. तमाम लोग घर छोड़कर भाग गए हैं और दूसरे गांवों में शरण ली है. सदर थाना क्षेत्र के भोक्ता बगीचा, हिरही, कुजरा, भोक्ता बगीचा सहित अन्य गांवों में पुलिस बल की तैनाती की गई है. डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, सदर अंचलाधिकारी अरुण तिर्की सहित कई दंडाधिकारी भी इन गांव में मुस्तैद हैं. सबसे पहले एसडीओ की ओर से इन्हीं गांवों में धारा 144 लागू की गई. इसके बाद हिंसा की स्थिति को देखते हुए पूरे लोहरदगा जिले में धारा 144 लागू कर दी गई.

देखें पूरी खबर

चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी लोहरदगा पहुंच चुके हैं. इसके अलावा एसपी और डीआईजी रैंक के कई अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी लोहरदगा में हो चुकी है. साथ ही खुद डीआईजी सुनील भास्कर पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. लोहरदगा जिले के हिंसा प्रभावित गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है. ज्यादातर लोग घर बंद कर किसी दूसरे गांव में पलायन कर चुके हैं.

इधर लोहरदगा जिले में सांप्रदायिक हिंसा में घायलों का रांची के रिम्स और निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. हिंसा की इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.