लोहरदगा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 27 जुलाई को लोहरदगा आएंगे. यहां लोहरदगा के बीएस कॉलेज स्टेडियम में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज हो चुकी हैं. प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय नजर आ रहे हैं. सोमवार को अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लिया. अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें-रामगढ़ः बिरसा हरित ग्राम योजना का सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई, बागवानी से संबंधित समस्याओं का हुआ निराकरण
लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बलदेव साहू महाविद्यालय स्टेडियम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 27 जुलाई को कार्यक्रम तय हो चुका है. कार्यक्रम की तैयारियों की उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण और एसपी आर रामकुमार निगरानी कर रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था सहित तमाम बिंदुओं की लगातार समीक्षा की जा रही है. इस कार्यक्रम में लोहरदगा, गुमला, खूंटी, रांची, सिमडेगा जिले के बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुक शामिल होंगे. जिनके साथ मुख्यमंत्री सीधा संवाद करेंगे.
इसके अलावे बिरसा हरित ग्राम योजना के लगभग 9600 पात्रों को लाभान्वित भी करेंगे. कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तौर पर व्यापक तैयारी की गई है. पांच जिलों से आने वाले लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, उनके वाहन पड़ाव की व्यवस्था, सुरक्षा की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप प्रदान किया जा रहा है. लगातार अधिकारी कार्यक्रम स्थल का दौरा करते हुए सभी बिंदुओं की जांच पड़ताल करते हुए निर्देश भी दे रहे हैं. लंबे इंतजार के बाद लोहरदगा में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय हुआ है. इस कार्यक्रम में किसी प्रकार की कमी न हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.