ETV Bharat / state

लोहरदगा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेनः जानिए, प्रोग्राम में क्या रहा खास

CM Hemant Soren in Sarkar Aapke Dwar program in Lohardaga. लोहरदगा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने 266 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके अलावा लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली.

CM Hemant Soren laid foundation stone and inaugurated schemes in Sarkar Aapke Dwar program in Lohardaga
लोहरदगा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने 266 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 28, 2023, 5:10 PM IST

लोहरदगा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, 266 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

लोहरदगा: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोहरदगा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्र सरकार पर जमकर बरस पड़े. लोहरदगा के कुड़ू प्रखंड के चिरी खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा झारखंड सरकार के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, पूर्व विधायक बंधु तिर्की, सुखदेव भगत सहित कई लोग शामिल हुए. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के संबोधन में कई बार केंद्र सरकार का नाम आया हालांकि उन्होंने खुलकर किसी का नाम नहीं लिया.

राज्य सरकार की उपलब्धियां को गिनाया, केंद्र सरकार को कोसाः इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कई खास बातें नजर आईं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने न सिर्फ राज्य सरकार की योजनाओं और कोरोना काल से लेकर अब तक के प्रयास की सराहना की और उपलब्धियों को गिनाया. वहीं सीएम ने केंद्र सरकार को बिना किसी का नाम लिए जमकर अपनी भड़ास निकाली. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 266 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन, ऋण एवं परिसंपत्ति का वितरण किया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने आदिवासी भाइयों के लिए धर्मकोड की मांग की पर उसमें भी उन्होंने आपत्ति जताई. इस राज्य पर सबकी गिद्ध नजर है. खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड राज्य को लूटने में सभी लगे हुए हैं. हमने नेतरहाट, हजारीबाग सहित अन्य स्थानों पर गरीब, स्थानीय लोगों की जमीन को वापस दिलाया. वहीं वह कहते हैं कि हम जमीन लूट रहे हैं. आज तक इन्होंने आदिवासी दिवस पर किसी को बधाई नहीं दी. आज जब चुनाव आया है तो भगवान बिरसा मुंडा, सिदो कान्हू सभी याद आ रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर भी कड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अब 4 साल के लिए अग्निवीर में नौकरी मिलती है. फिर सड़क पर धक्के खाईये. बैंक की नौकरी खत्म हो चुकी है. रेल बिक गया है. पुराने ट्रेन को रंग-रोगन कर बुलेट ट्रेन बना दिया गया है. आम आदमी जाए तो जाए कहां. इनकी तो हालत ऐसी है कि जिनको परेशान करना है, जांच एजेंसियों को पीछे लगा दो.

श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार और विपक्ष के पास करने के लिए तो कुछ नहीं है. यह बस राज्य सरकार की कोशिशों को लेकर बेवजह का बयान देने जानते हैं. हमने मजदूरों के लिए कई योजनाएं चलाई है, आगे भी कई योजनाएं चलाएंगे. झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि कोरोना काल से लेकर अब तक सरकार ने काफी बेहतर काम किए हैं. आम जनता के साथ वह हमेशा खड़ी रही है. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने भी झारखंड सरकार के कामकाज की सराहना की. उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद राज्य सरकार में काफी बेहतर काम करके दिखाया है.

लोहरदगा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, 266 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

लोहरदगा: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोहरदगा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्र सरकार पर जमकर बरस पड़े. लोहरदगा के कुड़ू प्रखंड के चिरी खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा झारखंड सरकार के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, पूर्व विधायक बंधु तिर्की, सुखदेव भगत सहित कई लोग शामिल हुए. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के संबोधन में कई बार केंद्र सरकार का नाम आया हालांकि उन्होंने खुलकर किसी का नाम नहीं लिया.

राज्य सरकार की उपलब्धियां को गिनाया, केंद्र सरकार को कोसाः इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कई खास बातें नजर आईं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने न सिर्फ राज्य सरकार की योजनाओं और कोरोना काल से लेकर अब तक के प्रयास की सराहना की और उपलब्धियों को गिनाया. वहीं सीएम ने केंद्र सरकार को बिना किसी का नाम लिए जमकर अपनी भड़ास निकाली. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 266 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन, ऋण एवं परिसंपत्ति का वितरण किया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने आदिवासी भाइयों के लिए धर्मकोड की मांग की पर उसमें भी उन्होंने आपत्ति जताई. इस राज्य पर सबकी गिद्ध नजर है. खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड राज्य को लूटने में सभी लगे हुए हैं. हमने नेतरहाट, हजारीबाग सहित अन्य स्थानों पर गरीब, स्थानीय लोगों की जमीन को वापस दिलाया. वहीं वह कहते हैं कि हम जमीन लूट रहे हैं. आज तक इन्होंने आदिवासी दिवस पर किसी को बधाई नहीं दी. आज जब चुनाव आया है तो भगवान बिरसा मुंडा, सिदो कान्हू सभी याद आ रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर भी कड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अब 4 साल के लिए अग्निवीर में नौकरी मिलती है. फिर सड़क पर धक्के खाईये. बैंक की नौकरी खत्म हो चुकी है. रेल बिक गया है. पुराने ट्रेन को रंग-रोगन कर बुलेट ट्रेन बना दिया गया है. आम आदमी जाए तो जाए कहां. इनकी तो हालत ऐसी है कि जिनको परेशान करना है, जांच एजेंसियों को पीछे लगा दो.

श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार और विपक्ष के पास करने के लिए तो कुछ नहीं है. यह बस राज्य सरकार की कोशिशों को लेकर बेवजह का बयान देने जानते हैं. हमने मजदूरों के लिए कई योजनाएं चलाई है, आगे भी कई योजनाएं चलाएंगे. झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि कोरोना काल से लेकर अब तक सरकार ने काफी बेहतर काम किए हैं. आम जनता के साथ वह हमेशा खड़ी रही है. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने भी झारखंड सरकार के कामकाज की सराहना की. उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद राज्य सरकार में काफी बेहतर काम करके दिखाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.