ETV Bharat / state

लोहरदगा में बाबूलाल मरांडी के कार्यक्रम में बदलाव, 19 की जगह तीन सितंबर को होगी जनसभा

लोहरदगा में भारतीय जनता पार्टी का बड़ा कार्यक्रम होना है. लोकसभा चुनाव की तैयारी के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आम लोगों को संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम आगामी 3 सितंबर को समाहरणालय मैदान में आयोजित होगा. कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी जोर-शोर से तैयारी में लग गई है. लोकसभा चुनाव को लेकर भी यह कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Sankalp Yatra of Babulal Marandi
Sankalp Yatra of Babulal Marandi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 31, 2023, 4:24 PM IST

लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के लोहरदगा में जनसभा के कार्यक्रम की तिथि में परिवर्तन किया गया है. पहले यह कार्यक्रम 19 सितंबर को तय था. जिसे परिवर्तित कर दिया गया है. कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारी में जुट गई है. प्रखंड से लेकर बूथ स्तर तक में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर निर्देश दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- BJP Sankalp Yatra: जामताड़ा में गरजे बाबूलाल, कहा- हेमंत सोरेन का आखिरी ठिकाना होटवार जेल है!

समाहरणालय मैदान में आयोजित होगा कार्यक्रम: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का कार्यक्रम लोहरदगा के समाहरणालय मैदान में आयोजित होगा. पहले यह कार्यक्रम 19 सितंबर को आयोजित किया जाना था. अब इसे परिवर्तित करते हुए 3 सितंबर को तय किया गया है. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी जुट गई है. पार्टी के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. एक-एक बूथ और पंचायत स्तर के साथ-साथ प्रखंड और जिला स्तर पर बैठकों का दौर चल पड़ा है.

बाबूलाल मरांडी के कार्यक्रम में हजारों की भीड़ को लेकर भाजपा जुटी हुई है. बाबूलाल मरांडी और भाजपा का कार्यक्रम लोहरदगा में इस वजह से भी महत्वपूर्ण हो जाता है, कि यहां पर कांग्रेस के विधायक और झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव विधायक हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी संगठन को मजबूती देने और कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करते हुए पार्टी को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाने को लेकर बाबूलाल मरांडी के कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी कर रही है. भाजपा की मजबूती लोकसभा चुनाव को लेकर भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. कांग्रेस की ओर से भी यहां पर कई प्रत्याशी संभावित रूप से नजर आ रहे हैं. बाबूलाल मरांडी का लोहरदगा में यह कार्यक्रम भाजपा की मजबूती और कांग्रेस पार्टी कमजोर करने को लेकर भी रणनीति के रूप में देखा जा रहा है.

लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के लोहरदगा में जनसभा के कार्यक्रम की तिथि में परिवर्तन किया गया है. पहले यह कार्यक्रम 19 सितंबर को तय था. जिसे परिवर्तित कर दिया गया है. कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारी में जुट गई है. प्रखंड से लेकर बूथ स्तर तक में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर निर्देश दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- BJP Sankalp Yatra: जामताड़ा में गरजे बाबूलाल, कहा- हेमंत सोरेन का आखिरी ठिकाना होटवार जेल है!

समाहरणालय मैदान में आयोजित होगा कार्यक्रम: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का कार्यक्रम लोहरदगा के समाहरणालय मैदान में आयोजित होगा. पहले यह कार्यक्रम 19 सितंबर को आयोजित किया जाना था. अब इसे परिवर्तित करते हुए 3 सितंबर को तय किया गया है. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी जुट गई है. पार्टी के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. एक-एक बूथ और पंचायत स्तर के साथ-साथ प्रखंड और जिला स्तर पर बैठकों का दौर चल पड़ा है.

बाबूलाल मरांडी के कार्यक्रम में हजारों की भीड़ को लेकर भाजपा जुटी हुई है. बाबूलाल मरांडी और भाजपा का कार्यक्रम लोहरदगा में इस वजह से भी महत्वपूर्ण हो जाता है, कि यहां पर कांग्रेस के विधायक और झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव विधायक हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी संगठन को मजबूती देने और कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करते हुए पार्टी को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाने को लेकर बाबूलाल मरांडी के कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी कर रही है. भाजपा की मजबूती लोकसभा चुनाव को लेकर भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. कांग्रेस की ओर से भी यहां पर कई प्रत्याशी संभावित रूप से नजर आ रहे हैं. बाबूलाल मरांडी का लोहरदगा में यह कार्यक्रम भाजपा की मजबूती और कांग्रेस पार्टी कमजोर करने को लेकर भी रणनीति के रूप में देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.