लोहरदगा: ओलंपिक में टीम इंडिया की जीत पर खिलाड़ी और खेल प्रेमियों ने जश्न मनाया. पुरुष हॉकी टीम द्वारा टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में कांस्य पदक जीते जाने पर खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर था. शहरी क्षेत्र के जयनाथपुर में खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों ने होली और दीपावली एक साथ मनाई. एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई. आतिशबाजी भी की. साथ ही भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics: 41 साल बाद भारत को मिला हॉकी में ब्रॉन्ज, जर्मनी को 5-4 से दी मात
चार दशक बाद मिला मेडल
चार दशक के बाद हॉकी ओलंपिक में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन से खेल प्रेमी काफी ज्यादा उत्साहित हैं. हर कोई झूम रहा था. तिरंगा लहरा रहा था. खिलाड़ियों को बधाइयां दी जा रही थी. ऐसा लग रहा था जैसे ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम की जीत नहीं हुई है, बल्कि हर भारतीय की जीत हुई है. टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन को लेकर खेल प्रेमी काफी ज्यादा उत्साहित हैं. ओलंपिक में दूसरे खिलाड़ियों को भी बधाइयां दी गई है. उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी गई है.
ओलंपिक में चार दशक के बाद भारतीय पुरुष टीम द्वारा पदक जीते जाने पर लोहरदगा में एक साथ होली और दीपावली मनाई गई. खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने आतिशबाजी की, मिठाईयां बांटी और एक दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी. भारत माता के जयकारे लगाए. तिरंगा भी लहराए गए. खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था.
राष्ट्रपति-पीएम ने दी बधाई
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है. ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने जर्मनी को 5-4 से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही भारत ने 41 साल बाद ओलंपिक में हॉकी में मेडल जीता. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन से पूरा देश गौरवान्वित हो उठा है. पूरा देश जीत का जश्न बना रहा है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम को लोग बधाइयां दे रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी.