लोहरदगा: जिले के भंडरा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना मिलते ही भंडरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पिता का कहना है घटना से परिवार के सदस्य हैरान हैं.
ये भी देखें- नाबालिग को घर में बंद कर 3 दिनों तक किया दुष्कर्म, घटना के बाद से आरोपी फरार
उन्हें अपनी बेटी के इस कदम की उम्मीद नहीं थी. लड़की अपने भाई के साथ पढ़ाई कर रही थी, तभी उसके भाई ने पढ़ाई नहीं करने पर उसे फटकार लगाई थी. जिसके बाद उसने अपने घर में फांसी लगा ली. भंडरा थाना पुलिस आत्महत्या को लेकर यूडी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.