लोहरदगा: बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री और गायक अमित गुप्ता लोहरदगा आने वाले हैं. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. कार्यक्रम को लेकर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. कार्यक्रम को लेकर एक टीम का गठन किया गया है, जो हर एक बिंदु की समीक्षा कर रही है.
शूटिंग रेंज का लोहरदगा में होगा शुभारंभः लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बलदेव साहू महाविद्यालय के समीप बनाए गए शूटिंग रेंज का उद्घाटन 27 सितंबर को होगा. लंबे समय से लोहरदगा के लोगों को इसका इंतजार था. अब शूटिंग रेंज बनकर तैयार हो चुका है. राज्यसभा सांसद के मद से शूटिंग रेंज का निर्माण किया गया है. शूटिंग रेंज के उद्घाटन के अवसर पर फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री और जाने-माने प्लेबैक सिंगर अमित गुप्ता लोहरदगा में होंगे. दोनों के आगमन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस दौरान एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. शूटिंग रेंज के उद्घाटन के मौके पर कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे.
शूटिंग से जुड़े कई जाने-माने लोग कार्यक्रम में करेंगे शिरकतः इस संबंध में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि कार्यक्रम में शूटिंग से जुड़े हुए कई जाने-माने लोग मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ-साथ कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और संगठन के सदस्य भी शामिल हो सकते हैं. कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. लोहरदगा के लोगों के लिए कार्यक्रम बेहद खास होने वाला है. यहां खेल प्रतिभाओं को एक मंच देने को लेकर उनका हमेशा से प्रयास रहा है. इसी कड़ी में शूटिंग रेंज की स्थापना की गई है. लोगों को शूटिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने को लेकर अब एक मुकाम मिलता हुआ नजर आ रहा है. कार्यक्रम की तैयारी राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि अशोक यादव, समाजसेवी जबारुल अंसारी सहित अन्य लोग कर रहे हैं. कार्यक्रम को लेकर युवाओं की एक टीम जुटी हुई है.