लोहरदगा: जिले के शहरी क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना हुई है. क्षेत्र के बुद्धन सिंह लेन में स्थित एक घर में शुक्रवार को जबरदस्त ब्लास्ट हुआ है. इस घटना में एक महिला और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह घटना बुद्धन सिंह निवासी कौलेश्वर साहू के पुत्र संजय साहू के मकान में हुई है. हालांकि विस्फोट कैसे हुआ, इस बात का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- मधुपुर विधानसभा उपचुनाव: BJP ने गंगा नारायण सिंह को दिया टिकट, झामुमो के हफीजुल अंसारी को देंगे टक्कर
दरवाजा खोलते ही हुआ ब्लास्ट
बुद्धन सिंह लेन निवासी संजय साहू के घर में शुक्रवार को जबरदस्त ब्लास्ट हुआ है. घर की एक महिला ने जैसे ही रसोई का दरवाजा खोला, वैसे ही जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके में घर की कई खिड़कियां, दरवाजे और यहां तक कि दीवार भी टूट गई है. घटना में महिला और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को इलाज के लिए रांची ले जाया गया है. शुरू में लोगों को लगा कि यह रसोई गैस में ब्लास्ट की वजह से यह घटना हुई है. जबकि रसोई गैस सिलेंडर पूरी तरह से सुरक्षित है. बावजूद इसके इस प्रकार के जबरदस्त धमाके को लेकर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की है. ब्लास्ट के कारणों को लेकर पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. पुलिस की ओर से हर एक बिंदु पर पड़ताल की जा रही है.