लोहरदगा: राज्य में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार को घेरा है. भाजपा नेताओं की तरफ से सरकार पर जमकर हमला बोला गया. लोहरदगा डीसी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करते करते हुए राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर किया गया. प्रदर्शन के दौरान सरकार पर महिला सुरक्षा को लेकर उदासीनता बरतने का आरोप लगाया गया.
नेताओं ने कहा कि राज्य में महिलाएं, बेटियां, बहू सुरक्षित नहीं हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. सरकार यदि महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे सकती है तो ऐसी सरकार को बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर आमजनों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.
राज्य में सुरक्षित नहीं है महिलाएं, सरकार है बेफिक्र
प्रदर्शन के दौरान भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने विशेष तौर पर सरकार को घेरने का काम किया. भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने ने कहा कि हमने ऐसी सरकार नहीं सुनी थी कि वह महिलाओं को सुरक्षा प्रदान न कर सके. राज्य में आज महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. आज घर से बाहर निकलने में महिलाएं डर महसूस करती हैं. अपराधियों पर पुलिस का नियंत्रण नहीं है. राज्य सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है. लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रहीं हैं. दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं ने लोगों को चिंतित कर दिया है.
इसे भी पढ़ें-ETV BHARAT IMPACT: अतिक्रमण कर बिल्डिंग निर्माण पर सीओ ने लिया संज्ञान, संबंधित कागजात मांगे
नहीं हुई दोषी की पहचान
रांची के ओरमांझी की घटना से दिल दहल गया है. घटना के इतने समय बीतने के बावजूद आज तक न तो मृतक की पहचान हो सकी है और न ही दोषी पकड़े गए हैं. सरकार जब महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे सकती है तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पद त्याग कर देना चाहिए. धरना प्रदर्शन के दौरान कई भाजपा नेताओं ने संबोधन करते हुए राज्य सरकार की नाकामियों को गिनाने का काम किया. धरना प्रदर्शन में भाजपा के प्रदेशस्तरीय नेता बिंदेश्वर उरांव, भाजपा जिलाध्यक्ष मनीर उरांव सहित कई नेताओं की मौजूदगी रही.