लोहरदगा: नवरात्र के मौके पर हर तरफ लोग मां दुर्गा की पूजा-अर्चना में लगे हुए हैं. जिले के विभिन्न पूजा पंडालों के जरिए लोगों को अलग-अलग संदेश दिए जा रहे हैं. कहीं, भारतीय संस्कृति और परंपरा को दर्शाने का प्रयास किया गया है, तो कहीं मां दुर्गा की महिमा को दिखाया जा रहा है.
लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड अंतर्गत बरही में बनाए गए पूजा पंडाल में माता रानी साक्षात महिषासुर का वध करती दिख रही है. यहां पर लाइव कार्यक्रम के माध्यम से महिषासुर का वध करते हुए दिखाया गया है. जिसे देखने को लेकर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. लोगों के लिए यह एक प्रकार से अनोखा आयोजन है.
इसे भी पढ़ें:- लोहरदगा में डांडिया-गरबा की धुन पर झूमे शहरवासी, देखें वीडियो
पूजा पंडाल आयोजन समिति ने स्थानीय प्रयास और सीमित संसाधनों के बीच काफी बेहतर ढंग से महिषासुर वध का लाइव कार्यक्रम आयोजित किया है. इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है. कलाकारों ने दिखाया है कि महिषासुर से परेशान देवताओं ने मां दुर्गा से उनके आतंक से मुक्ति दिलाने का अनुरोध किया. इसके बाद मां दुर्गा ने महिषासुर के साथ युद्ध करते हुए उसका वध किया. मां अंबे ने असत्य पर सत्य की जीत को प्रमाणित किया. इसे देखने को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्र से भी लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है. पूजा पंडाल में बेहतर लाइटिंग, कलाकृतियां और बेहतर संवाद के साथ दर्शाए गये है.