ETV Bharat / state

लोहरदगा के सहायक खनन पदाधिकारी का निधन, प्रशासन ने जताया शोक

author img

By

Published : Apr 6, 2021, 7:32 AM IST

लोहरदगा जिले के सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन का सोमवार को निधन हो गया. उनका रांची में इलाज चल रहा था. वे मूल रूप से धनबाद जिले के रहने वाले थे.

file foto
फाइल फोटो

लोहरदगा : लोहरदगा जिले के सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन का सोमवार को निधन हो गया. सहायक खनन पदाधिकारी का रांची में इलाज चल रहा था. वह मूल रूप से धनबाद के रहने वाले थे. उनके निधन को लेकर जिला प्रशासन ने शोक सभा की.


ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना के बढ़ते केस के चलते सरकार बेबस, रिम्स में लगा नो बेड का पोस्टर


लोहरदगा जिले के सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन का सोमवार को रांची के सेमफोर्ड अस्पताल में निधन हो गया. वे मूल रूप से धनबाद के रानी तालाब मनई तांड़ के रहने वाले थे. भोला हरिजन होली के एक दिन पहले ही अवकाश पर चले गए थे. कहा जा रहा था कि वह बीमार थे. इसी बीच उन्हें इलाज के लिए रांची के सेमफोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान सोमवार को उन्होंने दम तोड़ दिया. सहायक खनन पदाधिकारी के निधन की पुष्टि उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने की है. डीसी ने कहा है कि सहायक खनन पदाधिकारी के निधन की सूचना मिली है. विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई है. इधर जिला प्रशासन की ओर से सहायक खनन पदाधिकारी के निधन को लेकर समाहरणालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया. इसमें दो मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. यह भी कहा जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की वजह से उनकी मौत हुई है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

लोहरदगा : लोहरदगा जिले के सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन का सोमवार को निधन हो गया. सहायक खनन पदाधिकारी का रांची में इलाज चल रहा था. वह मूल रूप से धनबाद के रहने वाले थे. उनके निधन को लेकर जिला प्रशासन ने शोक सभा की.


ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना के बढ़ते केस के चलते सरकार बेबस, रिम्स में लगा नो बेड का पोस्टर


लोहरदगा जिले के सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन का सोमवार को रांची के सेमफोर्ड अस्पताल में निधन हो गया. वे मूल रूप से धनबाद के रानी तालाब मनई तांड़ के रहने वाले थे. भोला हरिजन होली के एक दिन पहले ही अवकाश पर चले गए थे. कहा जा रहा था कि वह बीमार थे. इसी बीच उन्हें इलाज के लिए रांची के सेमफोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान सोमवार को उन्होंने दम तोड़ दिया. सहायक खनन पदाधिकारी के निधन की पुष्टि उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने की है. डीसी ने कहा है कि सहायक खनन पदाधिकारी के निधन की सूचना मिली है. विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई है. इधर जिला प्रशासन की ओर से सहायक खनन पदाधिकारी के निधन को लेकर समाहरणालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया. इसमें दो मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. यह भी कहा जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की वजह से उनकी मौत हुई है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.