ETV Bharat / state

अबुआ आवास योजना के लिए लोहरदगा में मची होड़, अब तक 32 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए - सेन्हा प्रखंड

Abua Awas Yojna in Lohardaga. जिले में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रखंडों में शिविर लगाया जा रहा है. जहां पहुंचकर ग्रामीण योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदन दे रहे हैं, लेकिन सबसे अधिक आवेदन अबुआ आवास योजना के लिए आए हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/19-December-2023/jh-loh-01-awasyojna-pkg-jh10011_19122023130956_1912f_1702971596_1109.jpg
Abua Awas Yojna In Lohardaga
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 19, 2023, 2:34 PM IST

लोहरदगा में अबुआ आवास योजना के लिए पड़ रहे अधिक आवेदन और जानकारी देते संवाददाता विक्रम कुमार.

लोहरदगा: लोहरदगा जिले में आवास योजना को लेकर एक होड़ सी मची है. राज्य सरकार द्वारा अबुआ आवास योजना की घोषणा के बाद प्रशासन के पास सबसे अधिक आवेदन आवास योजना को लेकर ही आ रहे हैं. मजेदार बात यह है कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले ही लोहरदगा के 34301 लोगों को पक्का मकान दिया जा चुका है. इसके बाद भी अब तक 35 हजार से अधिक आवेदन अबुआ आवास योजना के तहत प्राप्त हो चुके हैं.

अबुआ आवास योजना के लिए सभी प्रखंडों से आ रहे हैं आवेदनः अबुआ आवास योजना के तहत लोहरदगा जिले के सभी प्रखंडों से आवेदन आ रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन सभी पंचायतों में किया जा रहा है. जिसमें लगने वाले स्टाल में सबसे अधिक किसी योजना के लिए आवेदन आ रहे हैं तो वह है अबुआ आवास योजना. पेंशन, जमीन संबंधी, छात्रवृत्ति, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मनरेगा, आयुष्मान कार्ड, आधार पंजीकरण आदि से कहीं अधिक आवास योजना के लिए आवेदन आ रहे हैं.

अबुआ आवास के लिए इन प्रखंडों से इतने पड़े आवेदनः वहीं लोहरदगा जिला प्रशासन की ओर से प्राप्त आंकड़े के अनुसार जितने आवेदन ऑनलाइन हुए हैं उसके अनुसार जिले के भंडरा प्रखंड में 4807, कैरो प्रखंड में 2256, किस्को प्रखंड में 5484, कुडू प्रखंड में 6516, लोहरदगा प्रखंड में 5807, पेशरार प्रखंड में 1729 और सेन्हा प्रखंड में 5999 आवेदन अबुआ आवास को लेकर आ चुके हैं. लोहरदगा जिले में अब तक के शिविर में कुल 56486 आवेदन में से 32597 आवेदन सिर्फ आवास योजना के हैं. देखने वाली बात यह है कि जिले में प्राप्त आवेदन में से आधे से अधिक आवेदन सिर्फ आवास योजना के हैं. यह संख्या शिविर के समाप्त होने तक 24 दिसंबर तक और भी काफी ज्यादा हो जाएगी. हालांकि मामले में अधिकारी और कर्मचारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं. इसके पीछे कारण है कि यह राज्य सरकार की योजना है. अधिकारी और प्रतिनिधि शिविर के माध्यम से समस्याओं के निराकरण पर ज्यादा जोर दे रहे हैं.

आवेदकों का भौतिक सत्यापन के बाद दिया जाएगा आवास योजना का लाभः अबुआ आवास योजना के लिए लोगों में आपाधापी मची हुई है. हर गांव से सैकड़ों लोग आवास योजना के लिए आवेदन कर रहे हैं. जिले में शायद ही कोई ऐसा टोला-मुहल्ला या क्षेत्र हो, जहां से आवास के लिए आवेदन नहीं पड़ा हो. हालांकि आवेदनों का भौतिक सत्यापन होने के बाद वास्तविक स्थिति सामने आएगी कि कितने लोग आवास योजना का लाभ लेने के लायक हैं और कितने फर्जी आवेदक हैं.

ये भी पढ़ें-

लोहरदगा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेनः जानिए, प्रोग्राम में क्या रहा खास

मौजूदा झारखंड सरकार कभी नहीं चाहती कि स्थानीय मुद्दा खत्म हो: सुदेश महतो

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव रिजल्ट पर मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने दी प्रतिक्रिया, कहा- चुनाव परिणाम चौंकाने वाले, नहीं थी ऐसी अपेक्षा

लोहरदगा में अबुआ आवास योजना के लिए पड़ रहे अधिक आवेदन और जानकारी देते संवाददाता विक्रम कुमार.

लोहरदगा: लोहरदगा जिले में आवास योजना को लेकर एक होड़ सी मची है. राज्य सरकार द्वारा अबुआ आवास योजना की घोषणा के बाद प्रशासन के पास सबसे अधिक आवेदन आवास योजना को लेकर ही आ रहे हैं. मजेदार बात यह है कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले ही लोहरदगा के 34301 लोगों को पक्का मकान दिया जा चुका है. इसके बाद भी अब तक 35 हजार से अधिक आवेदन अबुआ आवास योजना के तहत प्राप्त हो चुके हैं.

अबुआ आवास योजना के लिए सभी प्रखंडों से आ रहे हैं आवेदनः अबुआ आवास योजना के तहत लोहरदगा जिले के सभी प्रखंडों से आवेदन आ रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन सभी पंचायतों में किया जा रहा है. जिसमें लगने वाले स्टाल में सबसे अधिक किसी योजना के लिए आवेदन आ रहे हैं तो वह है अबुआ आवास योजना. पेंशन, जमीन संबंधी, छात्रवृत्ति, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मनरेगा, आयुष्मान कार्ड, आधार पंजीकरण आदि से कहीं अधिक आवास योजना के लिए आवेदन आ रहे हैं.

अबुआ आवास के लिए इन प्रखंडों से इतने पड़े आवेदनः वहीं लोहरदगा जिला प्रशासन की ओर से प्राप्त आंकड़े के अनुसार जितने आवेदन ऑनलाइन हुए हैं उसके अनुसार जिले के भंडरा प्रखंड में 4807, कैरो प्रखंड में 2256, किस्को प्रखंड में 5484, कुडू प्रखंड में 6516, लोहरदगा प्रखंड में 5807, पेशरार प्रखंड में 1729 और सेन्हा प्रखंड में 5999 आवेदन अबुआ आवास को लेकर आ चुके हैं. लोहरदगा जिले में अब तक के शिविर में कुल 56486 आवेदन में से 32597 आवेदन सिर्फ आवास योजना के हैं. देखने वाली बात यह है कि जिले में प्राप्त आवेदन में से आधे से अधिक आवेदन सिर्फ आवास योजना के हैं. यह संख्या शिविर के समाप्त होने तक 24 दिसंबर तक और भी काफी ज्यादा हो जाएगी. हालांकि मामले में अधिकारी और कर्मचारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं. इसके पीछे कारण है कि यह राज्य सरकार की योजना है. अधिकारी और प्रतिनिधि शिविर के माध्यम से समस्याओं के निराकरण पर ज्यादा जोर दे रहे हैं.

आवेदकों का भौतिक सत्यापन के बाद दिया जाएगा आवास योजना का लाभः अबुआ आवास योजना के लिए लोगों में आपाधापी मची हुई है. हर गांव से सैकड़ों लोग आवास योजना के लिए आवेदन कर रहे हैं. जिले में शायद ही कोई ऐसा टोला-मुहल्ला या क्षेत्र हो, जहां से आवास के लिए आवेदन नहीं पड़ा हो. हालांकि आवेदनों का भौतिक सत्यापन होने के बाद वास्तविक स्थिति सामने आएगी कि कितने लोग आवास योजना का लाभ लेने के लायक हैं और कितने फर्जी आवेदक हैं.

ये भी पढ़ें-

लोहरदगा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेनः जानिए, प्रोग्राम में क्या रहा खास

मौजूदा झारखंड सरकार कभी नहीं चाहती कि स्थानीय मुद्दा खत्म हो: सुदेश महतो

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव रिजल्ट पर मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने दी प्रतिक्रिया, कहा- चुनाव परिणाम चौंकाने वाले, नहीं थी ऐसी अपेक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.